Home छत्तीसगढ़ सेवाभारती की अनुठी पहल सिम्स को दिये चार कम्प्यूटर आपरेटर तीन माह...

सेवाभारती की अनुठी पहल सिम्स को दिये चार कम्प्यूटर आपरेटर तीन माह के मानदेय सहित

81
0

बिलासपुर । वैश्विक महामारी कोरोना के कारण जहा हम सब का अस्तित्व संकट मे पड़ा हुआ है ऐसे विषम परिस्थितियों मे भी समाज मे ऐसे सेवाभावी लोग भी है जिन्होंने इस आपदा को स्वीकार कर उससे लडऩे की ताकत और समाज को यथा संभव सहयोग करने की भावना अपने मन मे संजो रखी है इन्ही मे से एक संस्था है।

सेवाभारती बिलासपुर जो पिछले एक साल से कोरोना के संकट मे फसे जरूरत मंद लोगो को सुखाराशन, भोजन पैकेट, रामकाढ़ा, होम्योपैथी की दवाईयां मास्क,आदि बाटने का काम निरंतर करते आ रहे है। इसी कड़ी मे सेवा भारती के सदस्यों ने आज 11मई को सिम्स हास्पिटल(छत्तीसगढ़ आयुर्विज्ञान संस्थान बिलासपुर) को 4 कम्प्यूटर आपरेटर सहयोगी के रूप मे दिये जो संकट के इस घड़ी मे सिम्म मे काम का जो दबाव बढ़ा हुआ है उसे दूर करने मे मिल का पत्थर साबित होगा इन चारो कम्प्यूटर आपरेटरो का 3 माह का वेतन भी सेवाभारती बिलासपुर के सदस्यों द्वारा ही दिया जायेगा। सेवा भारती के सचिव रोहित भांगे ने बताया कि कोविड19के कारण सिम्स के कर्मचारियों पर काम का दबाव काफी बढ गया है ऐसे परिस्थिति मे हमने एक छोटी सी कोशिश की है हमारे ये चारो कम्प्यूटर आपरेटर कोराना के इस काल मे अपने सेवा कार्यो से काम के दबाव को कुछ कम कर सके।सेवाभारती के इस अभिनव पहल की सभी ने मुक्त कंठ से प्रशंसा की है।इस अवसर पर बिलासपुर सेवाभारती के अध्यक्ष शांतनु मुखोउपाध्य, विभाग कार्यवाह गणपति रायल नारयण गोस्वामी और सचिव रोहित भांगे के अलावा सेवाभारती के लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here