नई दिल्ली । इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी लिमिटेड (आईआरईडीए) को भारतीय चैंबर ऑफ कॉमर्स (आईसीसी) द्वारा इस वर्ष ‘ग्रीन ऊर्जा अवॉर्ड’ से सम्मानित किया है। यह पुरस्कार आईआरईडीए को भारत में नवीकरणीय ऊर्जा की अग्रणी पब्लिक फाइनेंसिंग संस्था होने के लिए दिया है। प्रदीप कुमार दास, आइआरईडीए के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक (सीएमडी) को यह अवॉर्ड डॉ. अजय माथुर, महानिदेशक, इंटरनेशनल सोलर एलायंस से प्राप्त हुआ। 11 मई को हुए इस वर्चुअल कार्यक्रम के दौरान अनिल राजदान, अध्यक्ष, एनसीआर राष्ट्रीय विशेषज्ञ समिति भी मौजूद थे। आईआरईडीए को ग्रीन एनर्जी फाइनेंसिंग में निभाई जाने वाली महत्वपूर्ण और विकास संबंधी भूमिका के लिए यह पुरस्कार मिला है। आईआरईडीए के चयन के लिए जूरी के सदस्यों की सराहना करते हुए, श्री दास ने कहा कि वह आईआरईडीए की ओर से यह पुरस्कार प्राप्त करने के लिए वह सम्मानित महसूस कर रहे हैं। यह पुरस्कार माननीय प्रधानमंत्री के आत्मनिर्भर भारत के दृष्टिकोण के अनुरूप अक्षय ऊर्जा क्षेत्र के विकास में हमारे योगदान को मान्यता देता है।
श्री दास ने केंद्रीय नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री आर के सिंह का भी आभार व्यक्त किया, जो विद्युत और अक्षय ऊर्जा क्षेत्र के समग्र विकास के लिए अपने तेजी से निर्णय लेने के दृष्टिकोण से आईआरईडीए को मार्गदर्शन और सुविधा प्रदान करने में आगे रहे हैं। उन्होंने कंपनी को उनके निरंतर समर्थन के लिए मंत्रालय सचिव, इंदू शेखर चतुर्वेदी और मंत्रालय के अन्य अधिकारियों को भी धन्यवाद दिया। आईआरईडीए के सीएमडी ने लगातार कड़ी मेहनत के लिए सभी कर्मचारियों को पुरस्कार समर्पित किया जिन्होंने कोविड-19 सहित कई चुनौतियों के बावजूद पिछले एक साल में उत्कृष्ट प्रदर्शन देने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया है।