Home देश इंदौर हवाई अड्डे से रेमडेसिवीर इंजेक्शन को ग्वालियर, ढाना और भोपाल पहुंचाया

इंदौर हवाई अड्डे से रेमडेसिवीर इंजेक्शन को ग्वालियर, ढाना और भोपाल पहुंचाया

38
0

नई दिल्ली । इंदौर हवाई अड्डा कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में अहम भूमिका निभा रहा है। इंदौर हवाई अड्डे से रेमडेसिवीर इंजेक्शन ग्वालियर, ढाना और भोपाल पहुंचाया गया। 23.04.2021 से शुरूआत करते हुए अबतक, भारतीय वायु सेना के विमान सी-17 ग्लोब मास्टर द्वारा कुल 18 खाली ऑक्सीजन टैंकरों को इंदौर से जामनगर, सूरत (गुजरात) और रायपुर (छत्तीसगढ़) पहुंचाया गया है। इंदौर को मुंबई, हैदराबाद और दिल्ली से कोवैक्सीन और कोविशील्ड टीके प्राप्त हुए। हवाई अड्डा टीम द्वारा परिवहन को तीव्रता के साथ किया जा रहा है।

भारत कोरोना वायरस के खिलाफ एक गंभीर लड़ाई लड़ रहा है और इस संकट की घड़ी में, अनिवार्य चिकित्सा सामाग्री जैसे वैक्सीन, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, ऑक्सीमीटर और अन्य आवश्यक सामाग्रियों की आपूर्ति अत्यंत महत्वपूर्ण है। करोना के खिलाफ इस लड़ाई में, नागर विमानन मंत्रालय, विभिन्न हवाई अड्डे, एयरलाइन्स और उनके कोरोना योद्धा विभिन्न शहरों/राज्यों से बाहर लाने या बाहर ले जाने वाली सभी अनिवार्य चिकित्सा सामाग्रियों की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करते हुए अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here