कोरबापेड़ पर लटके मिले पुरुष के शव ने करतला पुलिस के लिए चुनौती बढ़ा दी है। मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है। मामला खुदकुशी का है या कुछ और, इन बिंदुओं पर पुलिस ने काम करने की बात कही है। इससे पहले सूचना पर मर्ग कायम किया गया है।
करतला पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत रामपुर इलाके के बरकोना जंगल में अज्ञात शव प्राप्त होने की सूचना पुलिस के पास पहुंची। बताया गया कि जंगल के एक हिस्से में काफी लंबाई वाले पेड़ पर शव लटका हुआ मिला। इस क्षेत्र में तेंदूपत्ता संग्रहण और अन्य कार्यों के लिए ग्रामीणों का पहुंचना हुआ। उनकी नजर उस पेड़ पर गई जहां शव लटका दिखा। यह नजारा देखकर ग्रामीणों के होश उड़ गए। अलग-अलग स्तर पर यह सूचना क्षेत्र में फैली और फिर पुलिस तक पहुंची। करतला पुलिस के मुताबिक औपचारिक सूचना प्राप्त हुई है जिसमें अज्ञात शव के देखे जाने की बात कही गई है। संबंधित मृतक इस क्षेत्र का है या कहीं और का पहले यह पता किया जाएगा। उसकी यहां तक पहुंच कैसे हुई और वह किस तरह इस हाल में पहुंचा, यह भी जांच का बिंदु होगा। फिलहाल पुलिस ने इस मामले को संदिग्ध मौत की श्रेणी में रखा है और उक्तानुसार अगली कार्रवाई करने की बात कही है। अटकलें लगाई जा रही है कि मामला खुदकुशी के बजाय हत्या का भी हो सकता है और पुलिस का ध्यान भटकाने के लिए शव को फंदे पर लटका दिया गया हो। हालांकि वास्तविकता फोरेंसिक जांच और शव के पोस्टमार्टम के साथ ही स्पष्ट हो सकेगी। इससे पहले पुलिस ने आसपास के लोगों से जानकारी हासिल करना भी तय किया है ताकि अधिकतम विषय उसके पास पहुंच सके। विभिन्न क्षेत्रों में सुनसान इलाकों में मिले अज्ञात शवों में से कुछ प्रकरणों में से हत्या के तथ्य उजागर हुए हैं।