Home छत्तीसगढ़ डंडा लेकर महिला सरपंच और ग्रामीणों ने जुआरियों को खदेड़ा

डंडा लेकर महिला सरपंच और ग्रामीणों ने जुआरियों को खदेड़ा

17
0

कोरबा महिला सरपंच ने पत्र लिखकर जंगलों में चल रहे काले कारोबार की शिकायत जिला कलेक्टर से की है वहीं आक्रोशित ग्रामीणों ने हाथों में डंडे लेकर महिला सरपंच के नेतृत्व में तुमान रामभाटा के जंगल में चल रहे जुए के फड़ में धावा बोल दिया. हाथों में डंडों से लैस आक्रोशित ग्रामीणों ने साफ लहजे में कोरोना संक्रमण से गांव की सुरक्षा और युवाओं के भविष्य को लेकर तुमान और रामभाटा के जंगलों में जुए के इस काले कारोबार को नहीं चलने देने की बात कही.

*कोरोना संक्रमण का खतरा, पथभ्रष्ट हो रहे गांव के युवा-महिला सरपंच

      ग्राम पंचायत लबेद की सरपंच चैतिन बाई ने तुमान राम भाटा के जंगलों में चल रहे जुए के काले कारोबार को लेकर मोर्चा खोल दिया है. उन्होंने कलेक्टर कोरबा को पत्र लिखकर तुमान रामभाटा कि जंगलों में चल रहे जुए को लेकर गांव में कोरोना संक्रमण और युवाओं के पथभ्रष्ट होने को लेकर चिंता व्यक्त की है. पत्र में जुआघर संचालकों द्वारा बकरा भात और दारू पार्टी करने 200-250 लोगों से एकत्रित करने और जुआ फड़ संचालकों की दादागिरी और गुंडागर्दी को लेकर विरोध दर्ज किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here