Home छत्तीसगढ़ प्रगति नगर कोविड सेंटर से चंपत हुआ एक मरीज

प्रगति नगर कोविड सेंटर से चंपत हुआ एक मरीज

16
0

कोरबा कोरोना संक्रमण की रोकथाम करने के लिए प्रयास जारी हैं। गंभीर मरीजों को कोविड हास्पिटल में रखने की व्यवस्था की गई है ताकि जल्द उन्हें ठीक किया जा सके। सार्वजनिक उपक्रमों के द्वारा भी अपने क्षेत्रों में कोविड केयर सेंटर बनाए गए हैं। आज प्रगतिनगर दीपका के कोविड सेंटर से एक संक्रमित भाग खड़ा हुआ। कुछ घंटे बाद उसे नहीं देखे जाने पर यहां के व्यवस्थापक परेशान हो गए। दीपका पुलिस को इसकी सूचना दी गई।

     एसईसीएल गेवरा के एनसीएच को कोविड हास्पिटल के रूप में पहले ही परिवर्तित किया जा चुका है। वहां स्थानीय स्तर के संक्रमितों को उपचार दिया जा रहा है। इसी तरह प्रगति नगर दीपका स्थित स्नेह मिलन क्लब को कोविड हास्पिटल के रूप में विकसित किया गया है जिसकी क्षमता 30 बिस्तर की है। यहां फिलहाल 8 लोगों को रखा गया है। जिनकी रिपोर्ट पिछले दिनों आई थी और कई तरह की समस्याएं हो रही थी। इन्हीं में से एक यूपी निवासी रामप्रसाद आज सुबह उस समय भाग निकला जब बारिश हो रही थी। मौसम परिवर्तन के कारण कोविड सेंटर की व्यवस्था देखने वाले इससे बेखबर थे कि जिन लोगों को भर्ती कराया गया है वे किस हाल में हैं और क्या कर रहे हैं। मौका अच्छा था और इसी का फायदा एक संक्रमित ने उठाया। बारिश थमने के बाद जब यहां की व्यवस्था देखने वाले कर्मी ने भीतर का हालचाल लिया तो उसने पाया कि एक व्यक्ति नहीं दिख रहा है। यहां-वहां तलाश करने पर भी कोई जानकारी नहीं मिल सकी। अंतत: इसकी जानकारी प्रबंधन को दी गई जिसे इसके लिए जवाबदेह बनाया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here