बिलासपुर । पूरे जिले में लॉकडाउन लगाया गया है ताकि कोरोना संक्रमण पर काबू पाया जा सके लेकिन सीपत क्षेत्र में कोरोना नियमो का खुलेआम उल्लघन करते हुए अवैध शराब की बिक्री की जा रही है वही खम्हरिया में किराना दूकान संचालक द्वारा नियमो का ताक में रखकर आम लोगो को प्रतिबंधित सामान बिक्री किया जा रहा है। इसी तरह ग्राम पंचायत खम्हरिया के साल्हो तालाब से सैकड़ो की संख्या में ग्रामीणों द्वारा मछली मारने का कार्य किया गया जिसकी सूचना सीपत, पुलिस व तहसीलदार को देने के बावजूद किसी भी प्रकार की कार्यवाही नही की गई जिसके कारण बिलासपुर जिले के मस्तुरी, सीपत क्षेत्र में तेजी से संक्रमण फैल रहा हैं ।
सीपत क्षेत्र के ग्राम खम्हरिया में स्थित विकास प्रॉविजन स्टोर के संचालक द्वारा लॉकडाउन में भी किराना दूकान का शटर खोलकर लोगो को सामान बिक्री किया जा रहा है वही प्रतिबंधित सामानों गुड़ाखु, राजश्री विमल गुटखा को 10 से 15 गुना ज्यादा दाम में बिक्री किया जा रहा हैं। क्षेत्र में लापरवाही की सीमा इतने चरम पर हैं कि ग्राम पंचायत खम्हरिया के साल्हो तालाब से सैकड़ो की संख्या में ग्रामीणों द्वारा मछली मारने का कार्य किया गया जिसकी सूचना सीपत, पुलिस व तहसीलदार को देने के बावजूद किसी भी प्रकार की कार्यवाही नही की गई ,जिसके कारण बिलासपुर जिले के मस्तुरी, सीपत क्षेत्र में तेजी से संक्रमण फैल रहा है सांथ ही सीपत पुलिस व तहसीलदार की नाकामी की वजह से कड़ाई से लाकडॉउन का पालन नही किया जा रहा हैं।
सीपत पुलिस बेबस व लाचार
सीपत क्षेत्र ग्राम मड़ई के सोंनझरा मोहल्ला में खुलेआम महुआ शराब की बिक्री धडल्ले से की जा रही है, शराब तस्करों द्वारा बाकायदा सोंनझरा मोहल्ला के पीछे मैदान में बड़े-बड़े भ_ी लगाकर महुआ शराब निकालकर ग्राहकों को बिक्री किया जा रहां है। सूत्रों की माने तो सीपत थाना पुलिस को भी इस अवैध शराब की कच्ची भ_ी की जानकारी हिया लेकिन थाना स्टाफ द्वारा यहाँ आकर कार्यवाही करने में किसी भी तरह की रूचि नहीं दिखाई जा रही है। सूत्रों के अनुसार बीते सप्ताह सीपत थाना के कुछ पुलिस कर्मी सोंनझरा मोहल्ला में अवैध शराब कि बिक्री कर रहे कथित युवको को गिरफ्तार भी किया था लेकिन मोहल्ले के लोगो द्वारा युवको की गिरफ्तारी का विरोध करने पर उन्हें छोड़कर निकल गए।