बिलासपुर । पचपेड़ी थाना पुलिस द्वारा अवैध शराब के खिलाफ लगातार कार्यवाही करते हुए अवैध शराब व आरोपियों को गिरफ्तार कर रही है इसी कड़ी में मस्तुरी क्षेत्र में एक आरोपी को 7 लीटर महुआ शराब जिसकी कीमत लगभग 1400 रूपए है के साथ गिरफ्तार किया है।
पचपेड़ी के आसपास अवैध शराब बिक्री की शिकायत मिल रही थी । जिस पर कार्रवाई करने हेतु पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रोहित झा के निर्देश पर नगर पुलिस अधीक्षक चकरभाठा सुनील डेविड के मार्गदर्शन पर क्षेत्र में मुखबिर तैनात किया गया । इसी कड़ी में दिनांक 10/5 /2021 को थाना प्रभारी पचपेड़ी प्रवीण राजपूत को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुआ कि ग्राम लोहरसी सोन में राजकुमार केवट पिता सदाराम उम्र 32 वर्ष सांवरिया डेरा नहर पुल के पास अवैध रूप से शराब रखकर खड़ा है उक्त मुखबिर सूचना पर हम राह स्टॉप एवं ग वाहन के ग्राम लोहारसी पहुंच कर पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर आरोपी राजकुमार केवट थाना पचपेड़ी सांवरिया डेरा नहर पुल के पास मिला जिसके कब्जे से एक प्लास्टिक का थैला के अंदर रखा 14 नंग सफेद पननी में 500 कूल 7 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती 14 सो रुपए को समक्ष ग वाहन जब तक कर कब्जे मे पुलिस ने लिया गया आरोपी को विधि वक्त गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया उक्त करवा ही मैं थाना प्रभारी निरीक्षक प्रवीण राजपूत प्रधान आरक्षक 928 राम बहोरन सिन्हा एवं अन्य स्टाफ का महत्वपूर्ण एवं सराह नीय योगदान रहा है।