टोक्यो । आगामी जापान ओलंपिक पर संकट गहराता जा रहा है। लोग जहां इसके विरोध में हैं। वहीं अब कोरोना संक्रमण के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के अध्यक्ष थॉमस बाक ने भी अपने जापान दौरे को रद्द कर दिया है। बाक को जापान दौरे पर नहीं जाना दिखाता है कि हालात ठीक नहीं हैं। बाक को ओलंपिक मशाल रिले में शामिल होने के लिए अगले हिरोशिमा और उसके बाद टोक्यो यात्रा पर भी आने की संभावना थी।
वहीं ओलंपिक आयोजन समिति की अध्यक्ष सीको हाशिमोतो ने पिछले हफ्ते कहा था कि बाक के लिए इस दौरे पर आना कठिन होगा, तभी इस दोरे के रद्द होने की संभावना पक्की हो गयी थी। जापान में टोक्यो और अन्य हिस्सों में कोविड-19 के कारण आपातकाल लागू है। इसे भी अब 31 मई तक बढ़ा दिया गया है। वहीं आईओसी की ओर से एक बयान में कहा गया कि बाक का दौरा जब भी संभव होगा जल्द से जल्द होगा।” बाक के दौरे के रद्द होने से ओलंपिक आयोजन पर फिर से सवाल उठने लगे है हालांकि आईओसी और आयोजन समिति ने कहा है कि यह ओलंपिक तय कार्यक्रम के अनुसार होंगे।