Home खेल भाई उमर को बचाने पीसीबी को जुर्माना देंगे कामरान

भाई उमर को बचाने पीसीबी को जुर्माना देंगे कामरान

14
0

कराची  पाकिस्तान के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल अब अपने भाई के बचाव में सामने आये हैं। कामरान ने पीसीबी से कहा है कि वह  मैच फिक्सिंग मामले में फंसे अपने भाई उमर अकमल पर लगे जुर्माने की राशि को भरने के लिए तैयार हैं। कामरान ने इस जुर्माने को पाकिस्तान सुपर लीग(पीएसएल) की फीस से देने की भी पेशकश की है। जिससे उनका भाई अपने रिहैब्लिटेशन कार्यक्रम को एक बार फिर शुरू कर सके। वहीं इससे पहले पीसीबी ने पीएसएल मैच में मैच फिक्सिंग के लिए संपर्क किए जाने की सूचना नहीं देने पर उमर को निलंबित कर दिया था।

इसके बाद यह मामला लुसाने स्थित खेल पंचाट न्यायालय (सीएसएस) पहुंचा, जहां उमर पर 12 महीने के प्रतिबंध की सजा के साथ 42.5 लाख पाकिस्तानी रुपये का जुर्माना भी लगाया गया। उमर ने इस रकम में किस्तों में देने की पेशकश की थी पर पीसीबी ने इस प्रस्ताव को खारिज कर दिया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here