Home छत्तीसगढ़ गर्भवती ने साहस से कोरोना पर पाई जीत, स्वस्थ शिशु को दिया...

गर्भवती ने साहस से कोरोना पर पाई जीत, स्वस्थ शिशु को दिया जन्म

31
0

कोरबा डर को मात देकर एक गर्भवती ने वह कर दिखाया जिसकी अपेक्षा आज हर किसी से है। प्रसव की घड़ी नजदीक आने के ठीक पहले गर्भवती कोरोना संक्रमित हो गई। उसने हिम्मत हारने की बजाय डटकर सामना करने का फैसला किया। उसके साहस ने चिकित्सकों का हौसला बढ़ाया और सुरक्षित प्रसव से एक स्वस्थ शिशु ने जन्म लिया।

     जानकारी के अनुसार पाली विकासखंड अंतर्गत ग्राम सिरली-बोइदा की निवासी शशि डिक्सेना 24 पति दीपक डिक्सेना नौ माह की गर्भवती थी। प्रसव का समय नजदीक आने पर तबियत कुछ गड़बड़ महसूस होने पर एहतियातन उसकी जांच कराई गई। उसकी टेस्ट रिपोर्ट पाजिटिव निकली और वह कोरोना संक्रमित हो चुकी थी। इसके बाद भी शशि ने अपनी हिम्मत बरकरार रखी। उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाली में प्रसव के लिए ले जाया गया। सीएचसी में उपस्थित चिकित्सक डा. अनिल सराफ ने कोविड संक्रमित महिला का सुरक्षित प्रसव कराने निर्णय लिया। उन्होंने गर्भवती का सफल रूप से जचकी कराई। संक्रमित प्रसूता को विशेष तौर पर तैयार किए गए अलग से लेबर रूम में रखा गया है, जहां जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ हैं। पाली सीएचसी में भय को मात देते हुए कोरोना संक्रमित महिला ने स्वस्थ शिशु को जन्म दिया। सीएचसी के चिकित्सकों ने कोरोना पीड़ित गर्भवती का सफल प्रसव कराया और जच्चा. बच्चा दोनों स्वस्थ हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here