Home खेल ओलंपिक तैयारियां सही दिशा में आगे बढ़ रहीं : मनदीप

ओलंपिक तैयारियां सही दिशा में आगे बढ़ रहीं : मनदीप

22
0

बेंगलुरू । भारतीय हॉकी टीम के फारवर्ड मनदीप सिंह ने कहा है कि टीम आगामी टोक्यो ओलंपिक की तैयारियों में लगी हुई है। मनदीप के अनुसार हाल के दिनों में ओलंपिक चैंपियन अर्जेंटीना के खिलाफ जिस प्रकार का प्रदर्शन भारतीय टीम ने किया है। उससे उसका हौंसला बढ़ा है। टीम अब टोक्यो ओलंपिक के लिए बेहतर तैयारी के साथ जाएगी। भारत ने एफआईएच हॉकी प्रो लीग के दोनों मैचों में अर्जेंटीना को हराने के साथ ही चार अभ्यास मैचों में से दो में जीत दर्ज की थी। ये सभी मैच छह से 14 अप्रैल के बीच खेले गए थे। मनदीप ने कहा, ‘‘ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन निश्चित तौर पर हमारे लिये मनोबल बढ़ाने वाला रहा है। अभी तक हम सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं।

उन्होंने कहा कि हमने जर्मनी और ब्रिटेन के खिलाफ भी बहुत अच्छा खेल दिखाया और इसके बाद अर्जेंटीना का दौरा भी अच्छा शानदार रहा। हमने अपने पिछले दो दौरों में अच्छी लय हासिल की तथा अब हम कुछ पहलुओं पर काम कर रहे हैं। अर्जेंटीना और यूरोप के दौरों में खिलाड़ियों के बीच आपसी तालमेल टीम के लिये सबसे अहम रहा।

मनदीप ने कहा कि जब कोई टीम लंबे समय बाद खेलती है तो उसका तालमेल गड़बड़ा सकता है पर हमने बहुत जल्दी सामंजस्य बिठाया और एक टीम के रूप में लय हासिल की है। टीम अभी बहुत अच्छी तरह से तैयार लग रही है। अब हमें मूल बातों पर ध्यान देना होगा। इस 26 वर्षीय खिलाड़ी ने कहा कि टीम का पूरा ध्यान आगामी ओलंपिक खेलों पर लगा हुआ है और टीम उसमें अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के इरादे से उतरेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here