Home खेल ओलंपिक में पदक जीतने का पूरा प्रयास करेंगे : शरत कमल

ओलंपिक में पदक जीतने का पूरा प्रयास करेंगे : शरत कमल

19
0

नई दिल्ली । भारत के शीर्ष टेबल टेनिस खिलाड़ी शरत कमल ने कहा है कि कोरोना महामारी के बीच ही टोक्यो ओलंपिक की तैयारियां करना आसान नहीं है। शरत ने हालांकि कहा है कि भारतीय खिलाड़ी इसके बाद भी अपनी ओर से पदक जीतने के पूरे प्रयास करेंगे।

भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) के एक ऑनलाइन कार्यक्रम में शरत ने कहा, ‘‘हालांकि यह ओलंपिक की तैयारियों के लिए सही तरीका नहीं है पर हमें महामारी के इस दौर में अपने प्रदर्शन पर ध्यान देने और उसके लिये तैयारी करने का रास्ता तलाशना होगा। हम अपने को बचाये रखकर अपना लक्ष्य हासिल करने का प्रयास कर सकते हैं। ’’

अपने चौथे ओलंपिक की तैयारियों में लगे शरत ने कहा कि वह पिछले साल की तुलना में मानसिक तौर पर बेहतर स्थिति में हैं। पिछले साल भारत कोविड-19 की पहली लहर से प्रभावित रहा था। उन्होंने कहा, ‘‘पिछले साल हम हर चीज से डरे हुए थे। हम केवल नकारात्मक चीजें सोच रहे थे। जब इतने अधिक लोग मर रहे थे तब मेरा खेल में मन नहीं लग रहा था। अब हमारे सामने एक लक्ष्य है और हमारा ध्यान उसे हासिल करने पर है।’’ शरत ने कहा, ‘ महामारी को देखते हुए कोई ‘स्पष्ट योजना तैयार करना आसान नहीं है और इसके अलावा प्रतिबंधों के कारण यात्रा करना भी कठिन है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here