नई दिल्ली । आईपीएल में कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) की टीम अंक तालिका में पहले स्थान पर आ गई है। सीएसके ने बुधवार को सनराईजर्स हैदराबाद को सात विकेट से हराकर एक और जीत दर्ज की थी। इस मैच में सीएसके के बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ और फैफ डुप्लेसिस ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतकीय पारियां खेली थीं। डुप्लेसिस ने बल्लेबाजी के दौरान 38 गेंदों पर 56 रन बनाये थे। मैच के बाद डुप्लेसिस ने कहा कि इस जीत से बेहद खुशी मिली है। डुप्लेसिस ने ऑलराउंडर रविन्द्र जडेजा के प्रदर्शन की जमकर प्रशंसा करते हुए कहा है कि वह हर किसी मैच में अपने प्रदर्शन से सभी का ध्यान खींच रहा है। जिसे प्रकार के कैच अब तक उसने पकड़े हैं उससे वह किसी सुपरमैन के समान लग रहा है।
डुप्लेससि ने कहा कि मेरे और रुतुराज के बीच की साझेदारी काफी बेहतर रहीं। अगर आपको टी20 मैचों में अच्छी शुरुआत मिल जाए तो राह आसान हो जाती है। मैंने इस सत्र में अबतक केवल बल्लेबाजी की मूल बातों पर ही ध्यान दिया है। मैंने उन चीजों पर भी ध्यान दिया जो मैंने पिछले साल अच्छी की थी और उसी को वापिस दोहराने की कोशिश की। डुप्लेसिस ने साथ ही कहा कि यह पिच क्रिकेट के लिए बहुत अच्छी है। हमारी टीम में संतुलन भी है। इसी कारण हम पिछले सत्र की गलतियों से उबर पाये हैं।
डुप्लेसिस ने कहा कि हमारी टीम में रॉबिन उथप्पा जैसे बल्लेबाज अब भी बेंच पर है जो सबसे बड़ी बात है। जिस प्रकार टीम में बदलाव किये गये हैं उससे वह संतुलित हो गयी है। सभी खिलाड़ियों का भी इसमें अहम योगदान रहा है। लेकिन इसमें और भी गहराई होनी चाहिए।