नई दिल्ली । सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वार्नर चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के खिलाफ धीमी बल्लेबाजी के कारण सबके निशाने पर हैं। वार्नर ने कहा, मैंने जिस तरह से बल्लेबाजी की, उसके लिए मैं पूरी जिम्मेदारी लेता हूं, यह वास्तव में धीमी पारी थी जिससे भी हमें नुकसान हुआ।
वार्नर ने कहा, आज मनीष पांडे ने जिस तरह से बल्लेबाजी की वह असाधारण थी। केन विलियमसन भी अपनी बल्लेबाजी से हमें एक सम्मानजनक स्कोर तक लेकर गए। विलियमसन ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्हें जब भी जिस भी क्रम पर भेजा जाये वह अच्छा प्रदर्शन करते हैं। हमने 170 को जो स्कोर बनाया था उससे जीत दर्ज की जा सकती थी। इसलिए में टीम को मिली इस हार की जिम्मेदारी लेता हूं हम पावरप्ले में विकेट नहीं ले सके जबकि इस तरह के विकेट पर वापसी के लिए विकेट मिलना जरुरी है। साथ ही कहा कि सीएके के सलामी बल्लेबाजों रुतुराज गायकवाड़ और फैफ डुप्लेसिस ने वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी की जिससे मैच हमारे हाथ से निकल गया। वार्नर ने कहा कि अगर हमें इन दोनो के विकेट पहले मिल जाते तो मैच हमारे हाथ में आ जाता।