Home मध्य प्रदेश दुर्घटना में बाइक का टैंक फटा, बस में लगी भीषण आग

दुर्घटना में बाइक का टैंक फटा, बस में लगी भीषण आग

26
0

भोपाल । बस एवं बाइक की टक्कर में बाइक का पेट्रोल टेंक फटने से बस में भीषण आग लग गई और वह धूं-धूं कर जलने लगी। आनन-फानन में बस में सवार करीब 35 यात्रियों को सुरक्षित नीचे उतार ‎लिया गया। यह घटना ग्वा‎लिय‎र नेशनल हाईवे 92 पर गोहद चौराहा थाना क्षेत्र में डांग पहाड़ के पास हुई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्वालियर से भिंड के लिए रवाना हुई एक यात्री बस ने नेशनल हाईवे 92 गोहद चौराहा थाना क्षेत्र में डांग पहाड़ के पास बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगने से बाइक सवार उछलकर खंती में गिरा। इस दौरान बाइक का टैंक फटने से बस में आग लग गई। देखते ही देखते बस आग की लपटों से घिर गई। इस दौरान सवारियों ने भागकर अपनी जान बचाई। गोहद चौराहा थाना प्रभारी गोपाल सिंह सिकरवार ने बताया ग्वालियर से सोमवार सुबह 6:00 बजे रवाना हुई बस सवारियों को लेकर भिंड के लिए रवाना हुई। बस सुबह करीब 7 बजे नेशनल हाईवे स्थित डांग पहाड़ के पास से गुजर रही थी, इसी दौरान बस ने सामने से आ रही बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से बाइक सवार खंती में गिरा। इसी दौरान बस की चपेट में आई बाइक का टैंक फट गया और किसी तरह से शॉर्ट सर्किट हुआ। इससे बस में आग लग गई। देखते ही देखते बस धूं-धूं कर जलने लगी। चारों ओर से आग की लपटें निकल रही थी। इस दौरान बस स्टाफ ने जल्दी से सवारियों को बाहर निकलने के लिए कहा। सवारियों ने अफरा-तफरी के माहौल के बीच बस से नीचे उतर कर अपनी जान बचाई। इधर स्टाफ ने गोहद चौराहा थाना पुलिस को सूचना दी। बस में आगजनी की सूचना मिलते ही चौराहा पुलिस मौके पर पहुंची और फायर बिग्रेड को भी बुलवा लिया गया। बस से उतरते में कई कई सवारियों का सामान छूट गया था, जो बस के साथ ही धू धू कर जल गया। फायर ब्रिगेड की मदद से पुलिस ने बस में लगी आग पर काबू पाया। पुलिस अब इस दुर्घटना की जांच कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here