Home मध्य प्रदेश ’कोविड केअर सेंटर में समस्त आवश्यक सुविधाएं रहेंगी उपलब्ध ’

’कोविड केअर सेंटर में समस्त आवश्यक सुविधाएं रहेंगी उपलब्ध ’

30
0

सागर । सागर कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए सुरखी विधानसभा क्षेत्र के जैसीनगर विकासखंड  में 50 विस्तरो का कोविड केयर सेंटर का उद्घाटन मध्य प्रदेश शासन के राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने किया। मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि कोरोना महामारी को दूर करने के लिए मध्यप्रदेश शासन रात दिन पूरी कोशिश कर रही है और मुझे आशा है कि शीघ्र ही हम इस महामारी पर विजय प्राप्त करेंगे। मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान द्वारा आगामी 3 महीनों के लिए गरीबों के लिए निशुल्क खाद्यान्न वितरण किया जाएगा।

जैसीनगर ब्लॉक में 50 बिस्तर का कोविड केअर सेंटर का शुभारंभ रविवार को मंत्री गोविंद सिंह राजपूत  के द्वारा किया गया। उद्घाटन के अवसर पर मंत्री श्री राजपूत ने कहा की कोरोना संक्रमण से हमें हर हाल में जीतना है और इसके लिए जो भी प्रयास करना होंगे हम एवं शासन के द्वारा किए जाएंगे। समस्त लोग अपने घर पर रहकर कोविड-19  गाइडलाइन के प्रोटोकाल का पालन करें। उन्होंने कहा कि इसके साथ-साथ एक एंबुलेंस सेवा भी जैसीनगर के लिए उपलब्ध कराई गई।

कार्यक्रम में एसडीएम पवन बारिया सीईओ जनपद पीएल पटेल सीडीपीओ अरुण सिंह खंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर धाकड़ एवं अन्य ब्लॉक स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here