सिडनी । ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज रहे एडम गिलक्रिस्ट ने कोरोना महामारी के बीच ही इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आयोजन पर सवाल उठाये हैं।
गिलक्रिस्ट के अनुसार जब भारत में कोरोना संक्रमण से हालात लगातार बिगड़ रहे हैं और अधिकतर जगहों पर लॉकडाउन है। उसी दौरान आईपीएल का आयोजन सही नहीं कहा जा सकता है।
गिलक्रिस्ट ने ट्विटर के जरिये अपनी चिंता व्यक्त की है और पूछा है कि क्या यह सही है ? गिलक्रिस्ट ने ट्वीट करते हुए लिखा, भारत में सभी के लिए दुआएं। वहां कोविड के आंकड़े भयावह होते जा रहे हैं। इसके बाद भी आईपीएल जारी है, क्या ये कोई ध्यान भटकाने का तरीका है ?
गौरतलब है कि आईपीएल का पिछला सत्र कोविड-19 संक्रमण के कारण संयुक्त अरब अमीरात में आयोजित कराया गया था। वहीं इस साल 14 वें सत्र का आयोजन भारत में ही हो रहा है।
गिलक्रिस्ट से पहले टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना ने भी बढ़ते कोरोना संक्रमण पर चिंता जतायी थी।
आईपीएल में तीन बार की विजेता चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेल रहे रैना ने कोविड को लेकर चिंता व्यक्त करते हुए एक ट्वीट करते हुए लिखा था, मेरी हर किसी से एक विनम्र अपील है। अगर आपके पास घर में रहने का विकल्प है तो कृपया घर में ही रहिए ताकि आपका परिवार और देश सुरक्षित रह सके। इस प्रकार डॉक्टरों, पुलिस, सरकारी अधिकारियों। की मदद करने का प्रयास कीजिए क्योंकि यह समय की मांग है।