मुंबई । राजस्थान रॉयल्स के डेविड मिलर ने कहा है कि कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मुकाबे में एक रणनीति के तहत ही वह बल्लेबाजी क्रम में नीचे आये थे। मिलर ने कहा कि केकेआर के खिलाफ जिस प्रकार टीम को 6 विकेट से जीत मिली है उससे टीम का मनोबल बढ़ा है। मिलर ने कहा कि मैच को अच्छी तरह से खत्म करके अच्छा लग रहा है।
वहीं बल्लेबाजी क्रम में नीचे भेजे जाने पर मिलर ने कहा कि यह रणनीति का हिस्सा था। मैच को खत्म करना ही मेरा काम है। मुझे किसी भी स्थान पर बल्लेबाजी करने में आपत्ति नहीं है। तेवतिया स्पिनर्स को अच्छी तरह से खेलता है। हमारे पास अच्छे खिलाड़ी हैं। यह मैच जीतकर सकारत्मक ऊर्जा मिलती है। साथ ही कहा कि कप्तान संजू सैमसन ने इस मैच में अच्छी बल्लेबाजी की, उसने पहले मैच में भी अच्छी बल्लेबाजी की थी। उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से दिखाया कि उनमें कितनी प्रतिभा है। बतौर पूरी टीम यह अच्छा प्रदर्शन है। इस जीत के साथ ही राजस्थान की टीम अंक तालिका में छठे स्थान पर पहुंच गई है। राजस्थान की टीम ने दो मैच जीतकर चार अंक हो गए हैं और वह आठवें स्थान से छठे स्थान पर आ गई है।