Home खेल मध्यक्रम के खराब प्रदर्शन से परेशान नहीं सूर्यकुमार

मध्यक्रम के खराब प्रदर्शन से परेशान नहीं सूर्यकुमार

18
0

चेन्नई । मुम्बई इंडियन्स के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने कहा है कि मध्यक्रम की कमजोर बल्लेबाजी से वह परेशान नहीं हैं क्योंकि यह केवल एक मैच की बात थी। सूर्यकुमार के अनुसार अगले मैच में उनकी टीम अच्छी वापसी के इरादे से उतरेगी। उन्होंने कहा कि खराब प्रदर्शन केवल एक मैच की ही बात है और उनकी उनकी टीम इससे बाहर आ जाएगी। मुंबई के मध्यक्रम में इशान किशन, हार्दिक पांड्या उनके भाई क्रुणाल जैसे बल्लेबाज हैं पर इसके बाद भी टीम आईपीएल में अब तक उम्मीद के अनुसार प्रदर्शन नहीं कर पायी है। ये तीनों बल्लेबाज भी रन नहीं बना पाये हैं।  पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा ने 63 रन की पारी खेली पर मध्यक्रम एक बार फिर नाकाम रहा और टीम छह विकेट पर 131 रन ही बना पाई। सूर्यकुमार ने कहा कि टीम मध्यक्रम के बल्लेबाजों के प्रदर्शन से चिंतित नहीं है। उन्होंने कहा, ‘वे नेट्स पर प्रत्येक दिन, प्रत्येक सत्र में कड़ी मेहनत कर रहे हैं। यह केवल एक मैच का सवाल है।’

सूर्यकुमार ने कहा, ‘प्रत्येक खिलाड़ी हर मैच में जिम्मेदारी लेने की कोशिश कर रहा है, केवल उनके प्रयास सफल नहीं हो रहे हैं। खेल में कई बार ऐसा होता है पर मुझे पूरा विश्वास है कि टीम दमदार वापसी में सफल रहेगी।’ मुंबई ने अब तक आईपीएल सत्र में 5 मैच खेले हैं जिनमें उसने 2 में जीत हासिल की जबकि तीन मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है। पंजाब के खिलाफ 27 गेंदों पर 33 रन बनाने वाले सूर्यकुमार ने कहा, ‘यहां हालात थोड़ा अलग हैं पर हम अभ्यास के दौरान इस तरह के विकेटों पर खेलने का प्रयास कर रहे हैं।’ उन्होंने कहा, ‘हमने पहले भी इस तरह के हालातों का सामना किया है और हमें अब भी दमदार वापसी की उम्मीदें हैं।   हम एक मैच में अच्छे खेल के बाद पीछे नहीं देखेंगे।’ मुम्बई को अब अपना अगला मुकाबला राजस्थान रॉयल्स से इस माह के अंत में खेलना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here