चेन्नई । मुंबई इंडियंस टीम के खिलाफ मिली जीत से उत्साहित पंजाब किंग्स के कप्तान लोकेश राहुल ने कहा है कि अब हमारी टीम एक इकाई के तौर पर साथ आ रही है हालांकि अभी उसे कई सुधार करने हैं। राहुल ने कहा कि हमारे पास अभी भी एक युवा टीम हैं। हर साल हमारे साथ नए लोग जुड़ते हैं। हमें धैर्य और संयम रखना होगा। हमने जिन लोगों का समर्थन किया है वह धीरे-धीरे अपने प्रदर्शन से सामने आ रहे हैं। युवा बल्लेबाज दीपक हुड्डा वास्तव में अच्छा खेल रहे हैं, शाहरुख को मौका मिला और वह बेहतर गेंदबाज के रुप में सामने आया है। स्पिनर रवि बिश्नोई का प्रदर्शन भी अच्छा रहा। अब हमें आगे भी मुकाबले जीतने की उम्मीदें हो गयी हैं।
राहुल ने कहा, हमने पहले गेंदबाजी के लिए मुख्य कोच के साथ बातचीत की थी। मैंने देखा कि गेंदबाज हमेशा दबाव में रहते थे, यह अहम था कि वे इस तरह के विकेट पर शुरुआत में गेंदबाजी करें। हमने सुना था कि यहां बहुत ओस थी। मुझे ऐसा लगा कि मैं एक अहम भूमिका निभा सकता हूं। इस पिच पर गेंद अच्छी उछलती है। इस अवधि के दौरान क्रिस गेल काफी अच्छे थे। वह हमेशा आश्वस्त रहते थे कि वह रन बना सकते हैं। राहुल ने कहा, गेल जानते हैं कि उन्होंने किस गेंदबाज को निशाना बनाना है। वह ठीक वैसे ही खेलते हैं। वह विस्फोटक बल्लेबाज हैं। टी 20 क्रिकेट खेलने के लिए उनके पास कई सालों का अनुभव है। वहीं गेंदबाजी की बात करें तो आज बिश्नोई ने आत्मविश्वास से अपनी जिम्मेदारी निभाई है।