चेन्नई । आईपीएल टीम मुंबई इंडियंस के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने माना है कि उन्हें गेंदबाजी न कर पाने की कमी महसूस होती है पर इससे उनकी बल्लेबाजी पर कोई दबाव नहीं पड़ रहा है। पंड्या कंधे में चोट के कारण आईपीएल के इस सत्र में अबतक गेंदबाजी नहीं कर पाये हैं। टीम के कोच महेला जयवर्धने ने भी इससे पहले कहा था कि हार्दिक को कंधे की चोट के कारण अभी तक आईपीएल में गेंदबाजी की जिम्मेदारी नहीं दी गयी है। साल 2019 में हुई पीठ की सर्जरी के बाद से ही उन्होंने काफी कम गेंदबाजी की है।
हार्दिक ने कहा कि मुझे अपनी गेंदबाजी की कमी महसूस होती है हालांकि मुझे नहीं लगता कि इससे मेरी बल्लेबाजी पर अनावश्यक दबाव नहीं बढ़ रहा है क्योंकि मैं अपनी पूरी जिंदगी बतौर ऑलराउंडर खेला हूं और मैं सीख रहा हूं कि इससे किस तरह से निपटा जाए और जीवन में उत्साहित होकर आगे बढ़ा जाये।