नई दिल्ली । टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेन्द्र सहवाग ने आईपीएल मुकाबले में शानदार प्रदर्शन के लिए पंजाब के खिलाड़ी शाहरुख खान की जमकर सराहना की है। सहवाग ने कहा, शाहरुख ने कुछ ही पारियों में साबित किया है कि उनमें कितनी क्षमताएं हैं। पंजाब की ओर से टी-20 क्रिकेट में वह शतक लगाने की योग्यता रखते हैं। जिस तरह पोलार्ड आई.पी.एल. में छाये थे उसी प्रकार से शाहरुख भी उभर सकते हैं।
सहवाग ने कहा कि पोलार्ड लंबे छक्के लगाने के लिए मशहूर थे चाहे गेंदबाज कोई भी हो। ऐसा ही दम शाहरुख में भी दिखता है हालांकि उन्होंने अभी तक बढ़ी पारी नहीं खेली है पर छोटी-छोटी जितनी पारियां अब तक उन्होंने खेली हैं उससे उनके बड़े खिलाड़ी होने के संकेत दिख रहे हैं। उन्हें ऊपरी क्रम में भेजा जाये तो वह और भी रन बना सकते हैं।
सहवाग के अलावा पूर्व ऑलराउंडर अजय जडेजा ने भी कहा है कि पंजाब के मध्यक्रम में एक ही खिलाड़ी है जोकि विश्वास के साथ खेल रहा है। उन्हें आगे आना चाहिए। जिस तरह की क्रिकेट वह खेलते हैं वह काफी अच्छी है। पंजाब को उनका फायदा उठाना चाहिए। उन्हें ऊपरी क्रम पर भेजना चाहिए। यहां तक कि वह अगली नीलामी में सबसे महंगे खिलाड़ियों में भी शामिल रह सकते हैं।