Home खेल आईपीएल 2021 : सीएसके के खिलाफ आज विजय अभियान बरकरार रखने उतरेगी...

आईपीएल 2021 : सीएसके के खिलाफ आज विजय अभियान बरकरार रखने उतरेगी आरसीबी

28
0

मुम्बई । रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) और चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) की टीम  रविवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के एक अहम मुकाबले में आमने-सामने होंगी। कप्तान विराट कोहली की आरसीबी टीम इस मुकाबले को किसी भी हाल में जीतकर अपने विजय अभियान को अजेय बनाये रखना चाहेगी।

आरसीबी ने अब तक अपने चारों मैच जीते हैं और वह अंकतालिका में नंबर एक पर है। वहीं कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी की सीएसके ने भी अपना पहला मैच हारने के बाद अच्छी वापसी करते हुए लगातार तीन मैच जीते हैं और इस प्रकार वह अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है।

आरसीबी ने अपने पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स पर 10 विकेट से जीत दर्ज की थी  और अब उसका इरादा इस प्रदर्शन को बनाये रखना होगा। वहीं धोनी की सीएसके की दावेदारी भी कमजोर नहीं कही जा सकती। इस टीम ने पिछले तीन मैचों में लगातार जीत के साथ लय हासिल कर ली है। ऐसे में आरसीबी की राह आसान नहीं कही जा सकती। विराट और युवा बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल ने पिछले मैच में रॉयल्स के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। अब इन दोनो का लक्ष्य इस मैच में भी अपनी टीम को अच्छी शुरुआत देना रहेगा। आरसीबी ने इस सत्र में अब तक अच्छी शुरुआत की है और कप्तान विराट भी निरंतरता बनाये रखने के महत्व को समझते हैं। आरसीबी के पास कोहली के अलावा स्टार बल्लेबाज एबी डिविलियर्स और ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल हैं।

युवा पडिक्कल भी अच्छे फार्म में हैं। आरसीबी के बल्लेबाजों को इस मैच में सीएसके के युवा गेंदबाज दीपक चाहर से सतर्क रहना होगा। चाहर शुरू में विकेट हासिल कर विपक्षी टीम पर दबाव बना देते हैं। आरसीबी के गेंदबाजों ने भी अब तक अच्छा प्रदर्शन किया है। मोहम्मद सिराज ने सबका ध्यान खींचा है पर इस बार उसका सामना सीएसके से हैं जिसके पास निचले क्रम में भी अच्छे बल्लेबाज हैं और शुरू में विकेट खोने के बाद भी टीम पर अधिक प्रभाव नहीं पड़ता। सीएसके के युवा बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ ने तीन मैचों में नाकाम रहने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ अच्छी पारी खेली इसके अलावा अनुभवी फाफ डु प्लेसिस के साथ मिलकर पहले विकेट के लिये बड़ी साझेदारी निभायी। सीएसके इस मैच में भी अच्छी शुरुआत का पूरा लाभ उठाने का प्रयास करेगी। उसके पास नंबर तीन पर मोईन अली और सुरेश रैना जैसे बल्लेबाज हैं। कप्तान धोनी हालांकि अब तक अपने अंदाज में नहीं दिखे हैं पर सीएसके के कोच स्टीफन फ्लेमिंग के अनुसार हर मैच के साथ ही वह बेहतर होते जा रहे हैं। दूसरी ओर सीएसके की ओर से गेंदबाजी में चाहर ने अब तक अपनी जिम्मेदारी बेहद अच्छी तरह से निभाई है जबकि स्पिनर रविंद्र जडेजा और मोईन भी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। शार्दुल ठाकुर ने रन जरुर दिये हैं पर वह अहम अवसरों पर विकेट लेकर लाभप्रद ही साबित हुए हैं। कुल मिलाकर देखा जाये तो दोनो ही टीमें बेहद संतुलित हैं, इसलिए मुकाबला रोमांचक रहना तय है।

दोनो टीमें इस प्रकार हैं :

चेन्नई सुपर किंग्स: महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, केएम आसिफ, दीपक चाहर, ड्वेन ब्रावो, फाफ डु प्लेसिस, इमरान ताहिर, एन जगदीशन, कर्ण शर्मा, लुंगी एनगिडी, मिशेल सेंटनर, रविंद्र जडेजा, रुतुराज गायकवाड़, शार्दुल ठाकुर, सैम करेन, आर साई किशोर, मोईन अली, के गौतम, चेतेश्वर पुजारा, हरिशंकर रेड्डी, भगत वर्मा, सी हरि निशांत।

रॉयल चैलेंजर्स आरसीबी: विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स, एडम ज़म्पा, देवदत्त पडिक्कल, केन रिचर्डसन, मोहम्मद सिराज, नवदीप सैनी, पवन देशपांडे, शाहबाज़ अहमद, एमएस वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, डैनियल सैम्स, हर्षल पटेल , ग्लेन मैक्सवेल, सचिन बेबी, रजत पाटीदार, मोहम्मद अजहरुद्दीन, काइल जैमीसन, डैन क्रिश्चियन, सुयश प्रभुदेसाई, केएस भरत, फिन एलन।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here