मुम्बई । महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर शनिवार 24 अप्रैल को 48 साल के हो गये। जन्मदिन पर सचिन को खेल जगत के साथ ही सभी ओर से बधाईयां मिली हैं। सचिन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 100 शतक लगाने वाले पहले और एक मात्र क्रिकेटर हैं। जन्मदिन पर सचिन को कप्तान विराट कोहली के साथ ही युवराज सिंह, सुरेश रैना, मौ कैफ के साथ ही कई क्रिकेटरों और अन्य खेल हस्तियों के साथ ही आईसीसी ने भी बधाई दी है। इस महान बल्लेबाज ने इसको लेकर प्रशंसकों का आभार व्यक्त किया है।
सचिन इस समय मुंबई में हैं और वो अपना जन्मदिन परिवार के सदस्यों के साथ मनाएंगे। सचिन भी हाल ही में कोरोना संक्रमित हुए थे पर उन्होंने अन्य मुकाबलों की तरह ही यह भी जीत लिया। आईपीएल में वो मुंबई के साथ जुड़े हुए हैं पर इस बार कोरोना से जंग जीतने के बाद वो परिवार के सदस्यों के साथ समय बिता रहे हैं।