Home खेल वापसी के लिए शीर्ष क्रम को अच्छी बल्लेबाजी करनी होगी : संगकारा

वापसी के लिए शीर्ष क्रम को अच्छी बल्लेबाजी करनी होगी : संगकारा

19
0

मुंबई । आईपीएल के 14 वें सत्र में अपनी टीम राजस्थान रॉयल्स के खराब प्रदर्शन से निराश टीम निदेशक कुमार संगकारा ने कहा कि उनकी टीम को अगर इस टूर्नामेंट में वापसी करनी है तो शीर्ष चार में से किसी एक खिलाड़ी को मैदान पर टिककर रन बनाने होंगे। राजस्थान की टीम का प्रदर्शन अब तक अच्छा नहीं रहा है और उसने अभी तक चार मैचों में केवल एक में ही जीत हासिल की है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर (आरसीबी) के हाथों मिली करारी हार के बाद संगकारा ने कहा, ‘हमें बड़ी साझेदारियों की जरूरत है। शीर्ष चार बल्लेबाजों में से किसी एक को बड़ी पारी खेलनी होगी।’

रॉयल्स के शीर्ष क्रम में जोस बटलर, कप्तान संजू सैमसन और डेविड मिलर जैसे आक्रामक बल्लेबाज हैं। टीम हालांकि फिर भी पावरप्ले में रन नहीं बना पायी है। छह ओवर में उसका स्कोर तीन विकेट पर 32 रन था। युवा शिवम दुबे 46 और राहुल तेवतिया 40 की पारियों से ही रॉयल्स सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचने में सफल रही।

संगकारा ने कहा, ‘हमें पावरप्ले में अच्छी तरह से बल्लेबाजी करने की जरूरत है। हमें साझेदारियां निभानी होंगी तथा एक या दो बल्लेबाजों को बड़ी पारियां खेलनी होंगी। साथ ही कहा कि  मध्यक्रम और निचले मध्यक्रम ने अच्छी बल्लेबाजी की जो एक अच्छा संकेत है।’ उन्होंने कहा, ‘शिवम ने वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी की तथा पहले तीन मैचों की तुलना में अधिक जागरूकता दिखाई है।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here