मुम्बई । पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर और आरसीसी के ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने कहा है कि अभी हमारी टीम का सर्वश्रेष्ठ सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन आना बाकि है हालांकि मैक्सवेल ने कप्तान विराट कोहली और बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल की जमकर सराहना की है। इन दोनो की ही 181 रन की साझेदारी से ही टीम को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पिछले मुकाबले में शानदार जीत मिली थी। इस मैच में दोनों बल्लेबाजों ने अच्छा खेल दिखाया था। दोनों ही बल्लेबाजों ने परंपरागत और नए अंदाज में शॉट खेलकर प्रशंसकों का भरपूर मनोरंजन किया। मैच के बाद मैक्सवेल ने कहा कि दोनों को बल्लेबाजी करता देखना शानदार रहा है।
मैक्सवेल ने कहा कि मैं वहां से निकलना चाहता था हालांकि जिस तरह से दोनों बल्लेबाजों ने बल्लेबाजी की वह देखना बेहद अच्छा अनुभव रहा। हालांकि हमारी टीम ने अभी तक अपनी सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट नहीं खेली है। हम अपने अब तक के खेल से संतुष्ट नहीं है। हमें अभी अपने खेल में और भी सुधार करना होगा। हमने अब तक प्रभावी गेंदबाजी नहीं की।
वहीं देवदत्त को रिवर्स स्वीप सिखाने के सवाल पर मैक्सवेल ने कहा कि नहीं मैंने अभी उसके साथ कोई काम नहीं किया है लेकिन मैं इसका कुछ श्रेय अवश्य लेना चाहूंगा क्योंकि उसने अच्छे शॉट खेले हैं।