धरमजयगढ़-जोहार छत्तीसगढ़।
देश दुनिया कोरोना महामारी के संकट से जूझ रहा है।लोगो का घरों से निकलना बंद है। पुलिस और प्रशासन आम जनता से बार बार अपील करने में लगी है कि कुछ दिनों के लिए लॉकडाउन का पालन करे ताकि इस संकट से उबरा जा सके लेकिन शासन प्रशासन की इन अपीलों को दरकिनार करते हुए धरमजयगढ़ के कुछ लोग कोरोना संक्रमण को राजनीति करार देते हुए इसे धत्ता साबित करने में लगे हुए हैं। और बिना मास्क के खुद के साथ अपने बाल बच्चों की जिंदगी भी खतरे में डाल रहे हैं। यह नजारा धरमजयगढ़ के चर्च के मैदान की है जहां कोरोना जैसे खतरों को खुलेआम अपने घर नेवता देने बिना मास्क के सुबह से ही क्रिश्चियन समुदाय का एक तबका बेझिझक होकर बैडमिंटन खेल रहे हैं। लेकिन इनके साथ जो छोटे-छोटे मासूम बच्चे हैं उनकी भी परवाह ना करना इनके फितरत को अच्छी तरह दर्शाता है।वहीं स्थानीय पुलिस और प्रशासन की नजरें इन लोगो तक ना पहुचना जहां नियमो को तोड़ने इन्हें बल देता है वहीं लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को रोकने प्रशासन की तमाम कोशिशों को नाकाम साबित कर रहा है।