Home समाचार जबगा में होम आइसोलेशन में रहे कोरोना पॉजिटिव युवक की आज हो...

जबगा में होम आइसोलेशन में रहे कोरोना पॉजिटिव युवक की आज हो गई मौत

19
0

जोहार छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़। कोरोना धरमजयगढ़ क्षेत्र के ज्यादातर गाँव में अपना पैर पसार चुका है। कई गाँव तो हॉटस्पॉट बन चुका है। वहीं कोरोना से होने वाले मौत की संख्या भी बढ़ती जा रही है। आज सुबह भी एक 38 वर्षीय युवक की कोरोना से मौत हो गई। बताया जा रहा है जबगा निवासी युवक की 20 अप्रैल को कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आया था। और होम आइसोलेशन में इलाज चल रहा था। बता दें कि स्वास्थ्य विभाग के लोग बहुत मेहनत कर रहे हैं।लेकिन कुछ मामलों में लापरवाही भी बरती जा रही है। सिविल अस्पताल धरमजयगढ़ में जांच के दौरान रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद कोरोना मरीज अपने घर होम आइसोलेशन में रहने चला जाता है।लेकिन इसकी जानकारी उस क्षेत्र के जमीनी स्वास्थ्य कार्यकर्ता को विभाग द्वारा दिया जाता है। जिससे कोरोना मरीज की उचित देखभाल नहीं हो पाता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here