धरमजयगढ़-जोहार छत्तीसगढ़।
रायगढ़ एसपी संतोष कुमार सिंह आज लॉक डाउन का निरीक्षण करने घरघोड़ा, लैलूंगा तथा रैरुमा पुलिस चौकी होते हुए धरमजयगढ़ पहुंचे। इस दौरान धरमजयगढ़ एसडीओपी सुशील कुमार नायक, थाना प्रभारी अंजना केरकेट्टा, तहसीलदार बाज सहित नगर की पुलिस टीम मौजूद रहे, एसपी ने लॉक डाउन का जायजा लिया और स्थानीय पुलिस टीम को लॉक डाउन से संबंधित जानकारियां दी। उन्होंने बताया कि प्रशासन और पुलिस दोनों ही कोरोना के संक्रमण को रोकने हरसम्भव प्रयास में लगे हैं। वहीं बेवजह घूमने फिरने वालों को लेकर कहा कि उनका विधिवत चालान काटें और कार्यवाही करें। विवाह कार्यक्रम में शामिल होने के नाम पर आवागमन करने वालों से अच्छी तरह पूछताछ करें और स्थिति अनुसार कार्यवाही करें। एसपी ने डियूटी कर रहे जवानों को भी अपने कर्तव्य का सही तरीके से पालन करने और अपना ख्याल रखने सम्बंधित जानकारी दी। साथ ही लोगों से कोरोना के गाइड लाइनों का पालन करने अपील की बताना होगा कि 14 अप्रैल से जिले में लॉक डाउन लगाया गया है और इसी के मद्देनजर जिले की सीमाओं पर लगे बेरियर और ग्रामीण क्षेत्रों में पुलिस को पेट्रोलिंग करने का भी निर्देश दिये ताकि जिले में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के खतरे को रोका जा सके।