बिलासपुर । ग्राम पंडरीपानी में बिना अनुमति विवाह पार्टी में डीजे बजाकर धारा 144 का उलंघन करते हुए पाये जाने पर डीजे को जप्ती की कार्यवाही तहसीलदार श्री मरकाम द्वारा किया गया।
बगीचा तहसीलदार डॉ टी डी मरकाम अपने टीम के साथ कोरोना प्रोटोकॉल उलंघन करने वालों पर शक्त कार्यवाही करते दिख रहे हैं।कोरोना प्रोटोकॉल को न तोड़ें,शासन प्रशासन के निर्देशों का पालन करें।कोरोना संक्रमण के बचाव हेतु प्रचार प्रसार करने के बावजूद लोग लापरवाही बरत रहे हैं। जहां अधिकारी लोगों की जान को सुरक्षित रखने अपने जान जोखिम डालकर जदोजहद लगा रहे हैं वहीं लोगों की भी लापरवाही चरम पर है।
मंगलवार को तहसीलदार मरकाम बगडोल में एक दुकान को खुलते देख जुर्माना का चालान काट दिए।वहीं रात को बिना आदेश के ग्राम पंचायत पंडरीपानी के छिरोटोली निवासी फुलसाय/रतिया के घर मे बिना अनुमति के शादी में बज रहे डीजे बाजा को जप्त करते हुए कोरोना प्रोटोकॉल के उलंघन मामले में एफआईआर की कार्यवाही करने चल रहा है तैयारी।तहसीलदार मरकाम ने बताया कि अब लापरवाहियों पर एफआरआई करने थाना को निर्देश कर दिए हैं।मरकाम ने आज का दिन संवाददता को बताए कि शौक नही है किसी भी पब्लिक को परेशान करना,न ही अर्थदंड देना लेकिन लाख समझाने के बावजूद अगर लापरवाही बरतें तो कार्यवाही की शक्त प्रयोग करना पड़ेगा।निरीक्षण के इस कार्यवाही में आरआई कौशिक, ताराचंद आर आई सहित क्षेत्र के कोटवार उपस्थित रहे।