Home छत्तीसगढ़ ऑक्सीजन गैस की कमी से मचा कोहराम

ऑक्सीजन गैस की कमी से मचा कोहराम

21
0

बिलासपुर । बिलासपुर में कोविड अस्पतालों में एडमिड करने के नाम पर पचास हजार से लेकर एक लाख रुपये तक लिया जा रहा है। वही पुराना प्रताप चौक स्थित केयर एंड क्योर हॉस्पिटल ने तो हद ही पार कर दिया बकाया राशि की मांग करते हुए शव को ही बंधक बना लिया। अब लोग कहने लगे है कि कही डॉक्टर लाश के सौदागर बन गए है क्या। केयर एंड क्योर हॉस्पिटल ने डेढ़ दिन का बिल दो लाख पैतीस हजार रुपये मृतक के परिजनों को थमा दिया और कहा कि बिल भरो शव ले जाओ। परिजनों ने इसकी शिकायत जब स्वास्थ विभाग के अधिकारियों से की तब मामले को दबाने के लिए शव को सीधे गांव भेजवा दिया। अस्पतालों में बेड खाली नही है या बेड कम मरीज ज्यादा है। या यूं कहें कि रुपये मिलने पर सब उपलब्ध हो जाता। वेन्टीलेटर का हाल मत पूछो कब क्या हो जायेगा कोई नही जानता है। जिसका ताजा उदाहरण श्री कृष्णा हॉस्पिटल है। मरीजो का इलाज नही करने और ऑक्सीजन सप्लाई रात में बंद करने का आरोप परिजन लगा रहे है। यही नही बनाये गए कुछ कोविड अस्पतालो को छोड़ कर ज्यादातर कोविड हॉस्पिटल के प्रबंधक लूटने में लगे है और कही न कही प्रशासन उनका साथ दे रही है। सरकार को अस्पतालों में कोरोना पेसेंट के लिए एक गाइडलाइन जारी करना चाहिए। कोविड मरीजो से कितना रुपये लेकर भर्ती किया जाय। जिससे मनमानी ढंग से वसूली करने वाले कोविड अस्पतालों पर नकेल कसा जा सके। वैसे सिम्स की हाल बेहद चिता जनक है वहा कोई माई बाप नही है। प्रशासन को भी चाहिए कि कोविड अस्पतालों में आक्सीजन की कमी से किसी की मौत न हो।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here