बिलासपुर । कोरोना के लगातार बढ़ते संक्रमण और मौतों के आंकड़े के बावजूद लापरवाही थमने का नाम नही ले रही। अरपा रिव्हर व्यूव से लेकर सेंदरी तक पीपीई किट खुले में पड़े है, जिससे जनस्वास्थ्य का खतरा मंडरा रहा।
हाल ही में निगम अमले ने ऐसे ही अस्पताल के सामने पीपी ई किट को फेंकने के मामले में प्रताप चौक के केयर एंड कयोर हॉस्पिटल पर हो हंगामे के बाद 2000 रुपये का जुर्माना ठोका था।
जिम्मेदार लोगों के द्वारा लापरवाही बरती जा रही। रिव्हर पर जहाँ एम्बुलेंस और शव वाहन खड़े होते है, वही पर जगह- जगह पीपीई किट और दस्ताने फेके गए है। रिव्हर व्यू में रोजाना आसपास के लोग रात में पैदल घूमने जाते है, लाकडाउन के बाद भी यहाँ भीड़ रहती है, सोचिए कितना खतरा है। उधर सेंदरी रेत घाट के पास भी सड़क किनारे पीपीई किट पड़े है। 3-4 दिन हो गए हवा चलने या भारी वाहन के आवाजाही के कारण यही पीपीई किट यहां से गुजर रहे बाइक सवार के चेहरे और शरीर मे जाकर चिपक रहा। लोगों का कहना है कि एम्बुलेंस स्टाफ के द्वारा ही पीपीई किट को इधर-उधर फेंका जा रहा और कौन फेंकेगा।