बिलासपुर । बिलासपुर के तोरवा थाना क्षेत्र में नशीली दवा को बेचते हुए एक आरोपी को पुलिस ने पकडऩे में सफलता पाई है जिसके पास नशे का इंजेक्सन और नगद रकम भी बरामद हुई है।
जिसे तोरवा पुलिस ने जप्त कर लिया।।जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने आज सभी थाना प्रभारिओ को लॉक डाउन मे भी नशा के विरुद्ध व अवैध रूप से नशीली दवाओं से युवाओं को बिक्री करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही का निर्देश दिया था इसके परिपालन मे अति पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप तथा निमेष बरैया नगर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन मे तोरवा थाना पुलिस द्वारा मुखबीर की सुचना पर लालखदान के जानकी मेडिकल स्टोर के पीछे दुखी राम यादव उर्फ बधुल पिता जेठू यादव 37 साल लाल खदान निवासी को विधिवत रेड करके थाना प्रभारी परिवेश तिवारी निरीक्षक के नेतृत्ब मे आरोपी को नशीली दवाई अवैध रूप से रखकर बिक्री करते हुए रंगे हाथ बरामद किया जिसके पास से 55 नग लुप्पी इंजेक्शन, 60 नग नाइट्रोजन टेबलेट, 23 नग एवील नकदी बिक्री रकम 630 रुपये तथा एनडीपीसी एक्ट के तहत कार्यवाही क़ी गई। जिसकी कुल कीमत 2540 रुपये बताई जा रही है।।