भोपाल। कोरोना जैसी महामारी मे संक्रमित गंभीर मरीजों के लिये जीवन रक्षक माने जाने वाले 850 रेमडेसिविर इंजेक्शन हमीदिया अस्पताल के दवा स्टोर से चोरी हो गए। यह इंजेक्शन शनिवार को मरीजों को लगाये जाने थे, जिसके चलते जिला प्रशासन ने एक दिन पहले ही अस्पताल को ये उपलब्ध करवा दिए थे। अस्पताल प्रशासन और अधिकारी अब इस मामले की जांच कर रहे हैं, कि इंजेक्शन चोरी करने वाला अज्ञात आरोपी कौन है। गोरतलब है कि कोरोना को नियंत्रण के लिए जीवनरक्षक माने जाने वाले रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी ओर इसके नकली बनाकर बेचने के मामले भी सामने आ चुके है। इसके बाद प्रदेश के भोपाल मे पहली बार रेमडेसिविर इजेंक्श की चोरी का मामला सामने आया है। हमीदिया अस्पताल से 850 रेमडेसिविर इंजेक्शन चोरी होने के मामले की जांच के आदेश आला अफसरो द्वारा दे दिए गए हैं। गौरतलब है कि अधिक नाजूक हालत मे पहुचं चुके गंभीर कोरोना पॉजिटिव मरीजों को लगाए जाने वाला रेमडेसिविर इंजेक्शन बाजार से गायब हो गया था। वहीं भोपाल-इंदौर के साथ ही गांवों तक में इसकी कालाबाजारी शुरू हो गई थी। ऐसे में प्रशासन ने सरकारी अस्पतालों से यह इंजेक्शन देने की व्यवस्था शुरू की, ओर इसकी व्यवस्था बनाते हुए प्रदेश के प्रमुख शहरों में हेलिकॉप्टर से इंजेक्शन पहुंचाए गए। जानकारी के अनुसार इसी कडी मे हमीदिया अस्पताल में मरीजों को शनिवार को लगाने के लिए जिला प्रशासन की ओर से 850 रेमडेसिविर इंजेक्शन दिए गए थे। शुक्रवार को ही ये इंजेक्शन अस्पताल में आ गए थे। शनिवार सुबह जब देखा गया तो स्टोररूम से इंजेक्शन के बॉक्स गायब थे। इसकी सूचना अस्पताल प्रबंधन को दी गई। अस्पताल प्रबंधन ने अपने स्तर पडताल की और फिर इसकी सूचना पुलिस को दी गई। हालांकि घटना मे ये भी पता लगाया जा रहा है, कि इंजेक्शन के अलावा भी और भी चीजें चोरी गई हैं, या नहीं। वही सूचना मिलने के बाद पुलिस ओर प्रशासनिक अधिकारियो मे हंडकंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही डीआईजी ,कलेक्टर, मंत्री सहित अनेक प्रशासनिक अफसर हमीदिया अस्पताल पहुचं गये। पुलिस को चोरी की घटना मे अस्पताल प्रबंधन के कुछ लोगो के शामिल होने का संदेह है, जॉच के बाद कई कर्मचारियो के खिलाफ कडी कार्यवाही की जायेगी। फिलहाल पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरौ के फुटेज खंगालने के साथ ही कई स्टॉफ कर्मचारियो से पुछताछ कर रही है। वही घटना को लेकर कॉग्रेस विधायक पीसी शर्मा ने सरकार पर हमला करते हुए कहा है, कि अभी तक रेमडेसिविर इंजेक्शन मिल नहीं रहे थे, इनकी कालाबाजारी हो रही थी, अब खबर आ रही है, कि हमीदिया अस्पताल से 800 से ज्यादा रेमडेसिविर इंजेक्शन चोरी हो गये हैं, जिनकी भी अंततः कालाबाजारी होगी। विधायक ने आगे कहा कि जहाँ एक ओर लोग अस्पताल दर अस्पताल, रेमडेसिविर इंजेक्शन के लिए भटक रहे हैं, ऐंसी परिस्थितियों में इन इंजेक्शनों का चोरी होना गंभीर विषय है, ओर भोपाल के प्रतिष्ठित अस्पताल हमीदिया में यह घटना होना सरकार की अव्यवस्थाओं की पोल खोलती है। कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि मेरा मानना है कि स्वास्थ्य मंत्री को इस्तीफा दे देना चाहिए।