धरमजयगढ़-जोहार छत्तीसगढ़।
कोरोना को लेकर लोग ज्यादा जागरूक नहीं लग रहा है। जो कोरोना आंकड़ों से साफ -साफ पता चल रहा है। क्योंकि औसतन हर तीसरे व्यक्ति का कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आ रहा है। कोरोना की कड़ी को तोडऩे लॉकडाउन लगा दिया गया है। लेकिन कोरोना का आंकड़ा कम होने का नाम नहीं ले रहा है। आज भी धरमजयगढ़ क्षेत्र में 97 व्यक्ति का कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आया है। जो क्षेत्रवासियों के लिए चिंता का विषय है। वहीं सभी को सावधानी बरतने की जरूरत है। लेकिन किसी न किसी बहाने एक दूसरे के सम्पर्क में आ जाते हैं। शहर के कई वार्डों में कोरोना संक्रमित की पहचान हुई है। वहीं कई गांव तो कोरोना का हॉटस्पॉट बन चुका है। अभी तो क्षेत्र में शादी का सीजन चल रहा है। जिसमें स्वाभाविक है अनुमति से ज्यादा लोग शामिल हो रहे हैं। स्थानीय प्रशासन को चाहिए कि शादी में लग रहे भीड़ पर काबू पाने के लिए कानूनी कार्यवाही करें ताकि लोग इस कोरोना से बच सकें। अगर ऐसे नही शादी पार्टी में भीड़ लगते रहे तो कोरोना पर काबू पाना मुश्किल ही नहीं नामुनकीन हो जायेगा।