Home मध्य प्रदेश अंतर्राज्यीय बदमाश गिरोह पकड़ाया

अंतर्राज्यीय बदमाश गिरोह पकड़ाया

61
0

झाबुआ । पुलिस को कल एक अन्तर प्रान्तीय बदमाश गिरोह को गिरफ्तार करने मे  बड़ी  सफलता मिली है। 5 बदमाशों के इस गिरोह  द्वारा  मध्यप्रदेश  सहित महाराष्ट्र, उड़ीसा, ओर गुजरात राज्यों में डकैती, लूट, नकबजनी, चोरी मारपीट की कई वारदातों को अन्जाम दिया गया है। और कल रात मे जिले के राणापुर मे पेट्रोल पंप पर लूट की योजना को अंजाम देने वाला था, तभी एक मुखबिर की सूचना पर पुलिस के हत्थे चढ. गया। 

  इस गिरोह की गिरफ्तारी एवं इसके अपराधिक रेकार्ड के बारे में जानकारी देते  हुए अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक आनंद सिह वास्कले ने बताया कि        

दिनांक 15.04.2021 की रात्री को विश्वसनीय मुखबीर द्वारा सूचना मिली कि  4-5 व्यक्ति भूरीमाटी पुलिया के पास गड्डे में फालिया, कट्टा, हथियारों से लेस होकर पेट्रोल पम्प पर डकैती डालने की योजना बना रहे है। उक्त सूचना पर थाना रानापुर की पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए भूरीमाटी पहुंचकर घेराबंदी की गई। वहां पर एक अर्टिगा कार खड़ी थी जहां भूरीमाटी पुलिया के पास पुलिस द्वारा बड़ी ही सूझबूझ से घेराबंदी कर 04 आरोपियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की। जबकि एक आरोपी घटना स्थल से फरार होने में सफल रहा। पकड़े गये आरोपियों का नाम पता पुछने पर अपना नाम रायसिंह पिता वाई सिंह मोहनिया उम्र 35 साल निवासी भगोली, रिछू पिता लाल सिंह मंडलोई उम्र 48 साल निवासी बुराड़ीया, सुरेश पिता कैरम सिंह, मोहनिया उम्र 26 साल निवास भगोली, हाबु पिता भाई सिंग मोहनिया उम्र 27 साल निवासी भगोली का होना बताया। फरार आरोपी का नाम पुछने पर उनके द्वारा उसका नाम दिनेश चौहान निवासी भोपावर का होना बताया। आरोपियों द्वारा घटना स्थल पर अर्टिका कार से आना बताया जिसे भी विधिवत जप्त किया गया।

आरोपियों को थाने लाकर पुछताछ करने पर आरोपियों द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा अभी  कुछ ही दिन पूर्व इनके द्वारा खेलकोली जिला सम्बलपूर(उड़िसा) में चोरी/नकबजनी की वारदात को अंजाम दिया गया था जिसमे ₹ 3,00,000/-रू. किमती सोना-चाँदी के आभूषणों को चोरी किया था और साथ ही साथ पिछले कुछ महिनों में पल्साना जिला सूरत(गुजरात), केशोद जिला जूनागढ़(गुजरात) में दो चोरी/नकबजनी की वारदात, हिम्मतनगर जिला साबरकांडा(गुजरात), डोन्डाइचा जिला धूले(महाराष्ट्र) में चोरी/नकबजनी की वारदात करना कबूल किया है। आरोपियों के द्वारा पेटलावद एवं रानापुर में भी चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है। आरोपी रायसिंह के विरूद्ध दो स्थाई वारण्ट भी जारी है। आरोपी रायसिंह कुख्यात होकर अनगिनत लूट, डकैती, चोरी/नकबजनी, मारपीट की वारदाते कर चूका है।

प्रारम्भिक तस्दीक करने पर निम्नलिखित अपराध संबंधित जिले में पंजीबद्ध होना पाया गया :-

जिलासम्बलपूर(उड़िसा)खेलकोली54/2021457,380 भादवि,   जिला सूरत(गुजरात)         पल्साना 11214046210064/2021   395,397 भादावि, जिला जूनागढ़(गुजरात)   केशोद 11203030210059/2021       454,457,380 भादवि, जिला जूनागढ़(गुजरात)केशोद 11203030210058/2021    454,457,380 भादवि,  जिला साबरकांडा(गुजरात)हिम्मतनगर11209016202021/2021457,380,114 भादवि, जिला धूले(महाराष्ट्र)         डोन्डाइचा              22/2021 427, 454, 457,380 भादवि, आरोपियों द्वारा जिला झाबुआ में की गई वारदातों को अंजाम दिया जा चुका है। थाना पेटलावद, जिला झाबुआ :- दिनांक 06-07.01.2021 की दरमियानी रात्री को फरियादी महेन्द्र पिता सुखलाल चौहान निवासी चौकीदार फलिया बामनिया अपने पिता के कार्यक्रम होने से अपने नारेला रोड़ वाले पैतृक मकान पर अपने किराये वाले मकान पर ताला लगाकर गया था। सुबह सामान लाने किराये वाले मकान में गया तो देखा कि आगे वाले चेनल का ताला टूटा होकर दरवाजे का भी ताला टूटा हुआ है। पड़ोसी बहादुर मुणीया के घर के दरवाजे का भी ताला टूटा होकर दरवाजा खुला हुआ था। अपने घर में जाकर देखा तो 60,000/-रू किमती सोने-चाँदी के आभुषण व 10,000/-रू. की नगदी कोई अज्ञात बदमाश चुराकर ले गया। पड़ोसी बहादुर मुणीया को सूचना देने पर वह आया व उसके घर में भी अज्ञात बदमाशों द्वारा 40,000/-रू किमती सोने-चाँदी के आभुषण एवं 30,000/-रू नगदी चुराकर ले गये एवं पड़ोस में टंकी मोहल्ले में रहने वाली कुजला मकवाना के घर भी अज्ञात बदमाशो द्वारा चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया जिसमें 65,000/-रू के सोने-चाँदी के आभुषण एवं 25,000/-रू. नगदी चुराकर ले गये। जिस पर थाना पेटलावद में अपराध क्रं. 14/2021 धारा 457,380 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

थाना रानापुर, जिला झाबुआ  दिनांक 20-21.01.2021 की दरमियानी रात्री में फरियादी राजेश पिता रमेशचन्द्र जी अग्रवाल निवासी सुभाष मार्ग रानापुर  को उसके छोटे भाई मुकेश अग्रवाल ने फोन लगाकर बताया कि उसके हिरो शोरूम में चोरी हुई है, जिस पर वहा जाकर देखा तो शोरूम में रखी नगदी एवं एक ग्राहक की चाँदी की रकम, एक चाँदी की गणेश जी की मूर्ति  एवं दस्तावेज का सूटकेस कोई अज्ञात बदमाश चुराकर ले गया। जिस पर थाना रानापुर में अपराध क्रं. 45/2021 धारा 457,380 भादवि का पंजबीद्ध कर विवेचना में लिया गया।

   पुलिस ने आरोपियों से एक देशी पिस्टल, 02 जिन्दा कारतुस, 02 लोहे के धारदार फालिये,  एक लोहे की राड, 4 देशी शराब के क्वाटर तीन बीयर बाटल अर्टिगा कार क्रं. MP-09-CN-0582 किमत 8,00,000/-रू. एवम 81,00,000/-रू. की नगदी, एक चाँदी की तागली एवं एक चाँदी का हार किमत 60,000/-रू,  इस तरह  जप्त  किये गए सामान का मूल्य ₹9,60,000/- है। .

आरोपियों के नाम राय सिंह पिता वाई सिंह मोहनिया उम्र 35 साल निवासी भगोली थाना टाण्डा। रिछू पिता लाल सिंह मंडलोई। उम्र 48 साल निवासी बुराड़ीया थाना टाण्डा।सुरेश पिता कैरम, सिंह, मोहनिया उम्र 26 साल निवास भगोली थाना टाण्डा। हाबु पिता भाई सिंग मोहनिया उम्र 27 साल निवासी भगोली थाना टाण्डा।दिनेश चौहान निवासी भोपावर (फरार)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here