जशपुर । छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर लगातार रौद्र रूप दिखाते हुए जारी है। राज्य में इस संक्रमण के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। जिले में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मद्देनजर जशपुर कलेक्टर महादेव कांवरे ने जारी लॉकडाउन की अवधि को बढ़ा दी है। कलेक्टर ने एक सप्ताह के लिए लॉकडाउन की अवधि बढ़ाने के आदेश जारी किए हैं। जशपुर में पहले 18 अप्रैल की सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन घोषित किया था, जिसे 26 अप्रैल की सुबह 6 बजे तक बढ़ा दिया है। कलेक्टर द्वारा जारी आदेश के मुताबिक पूर्व से जारी व्यवस्थाएं लागू रहेंगी। कहीं कोई दुकान नहीं खुलेगी, केवल दवा दुकानें खुल सकेंगी तथा निर्धारित समयावधि में दूध वितरण हो सकेगा। गौरतलब है कि दुर्ग में भी लॉकडाउन की अवधि बढ़ाई जा चुकी है लेकिन वहां भी कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी देखी जा रही है। इसी तरह राजधानी रायपुर में लॉकडाउन के बावजूद लगातार तेजी से आंकड़े सामने आ रहे हंै। रायपुर में 19 अप्रैल की सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन घोषित है। बढ़ते हुए आंकड़ों को देखते हुए यह संभावना व्यक्त की जा रही है कि जिन जिलों में लॉकडाउन के दौरान कोरोना संक्रमण में बड़ी गिरावट नहीं आई है, उन जिलों में लॉकडाउन की अवधि बढ़ सकती है।