कोलकाता । पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के पांचवे फेज की वोटिंग से पहले चुनाव आयोग एक्शन में है। मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की सुप्रीमो ममता बनर्जी के खिलाफ कूचबिहार में एपआईआर दर्ज की गई है। वहीं, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष के प्रचार करने पर 24 घंटे की पाबंदी लगा दी गई है। 6 अप्रैल को तीसरे फेज के चुनाव के दौरान कूचबिहार के सीतलकूची में फायरिंग में चार लोगों की मौत हो गई थी। आरोप है कि ममता बनर्जी ने भीड़ को उकसाया था जिसके बाद स्थानीय लोगों और सुरक्षाबलों के बीच झड़प हो गई थी। घोष ने इस मामले में विवादित बयान दिया था। उन्होंनें कहा था कि ममता के गुंडों पर आगे भी ऐसी कार्रवाई होती रहेगी। इससे पहले बंगाल में मुर्शीदाबाद जिले की शमशेरगंज सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी रिजाउल हक की गुरुवार को कोरोना से मौत हो गई। शमशेरगंज में पांचवें चरण में 17 अप्रैल को वोटिंग होनी है। उधर, ओडिशा में भी एक प्रत्याशी की मौत के बाद उपचुनाव रद्द कर दिया गया है। यहां की पिपिली सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी अजीत मंगराज कुछ दिन पहले कोरोना पॉजिटिव हुए थे। उनका इलाज भुवनेश्वर के अपोलो अस्पताल में चल रहा था।