Home देश कोरोना से ठीक हो चुके लोग प्लाज्मा दान करने के लिए आगे...

कोरोना से ठीक हो चुके लोग प्लाज्मा दान करने के लिए आगे आएं : सीएम केजरीवाल

38
0

नई दिल्ली । दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली वालों से अपील है कि पिछली बार जब कोरोना हुआ था, तब आप सब लोगों ने बढ़-चढ़कर प्लाज्मा दान किया था। पिछले 3-4 महीने में कोरोना कम हो गया था, लोगों ने प्लाज्मा दान करना बंद कर दिया था और प्लाज्मा की मांग भी बहुत कम हो गई थी। अब स्टॉक में प्लाज्मा बहुत कम है और प्रतिदिन प्लाज्मा की बहुत ज्यादा मांग आ रही है। आप सब लोगों से निवेदन है कि अगर आप पिछले कुछ दिनों में बीमार हुए और ठीक हो गए हैं, तो आप एलएनजेपी, राजीव गांधी या आईएलबीएस अस्पताल में जाकर प्लाज्मा दान कीजिए, ताकि आपके प्लाज्मा से दूसरे लोगों को बचाया जान बचाई जा सके। यही समय है, जब हमें अपना स्वास्थ्य छोड़ कर एक-दूसरे की मदद करनी चाहिए। चाहे पड़ोसी की मदद हो, चाहे दिल्ली में किसी और की मदद हो या फिर देश में किसी की मदद है, अगर हम सब लोग मिलकर एक परिवार की तरह काम करेंगे, तो हमने जैसे पिछले तीन लहर का मुकाबला किया था, हम इस चौथी लहर का मुकाबला सफलतापूर्वक कर पाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here