Home छत्तीसगढ़ नगर के दो श्मशान घाट में बनेंगे विद्युत शवदाह गृह

नगर के दो श्मशान घाट में बनेंगे विद्युत शवदाह गृह

25
0

बिलासपुर । शहर में लंबे समय से विद्युत शवदाह गृह की मांग चल रही थी जिसे आप एसईसीएल द्वारा दी जाने वाली सीएसआर मद से बनाया जाएगा.. शहर के दो श्मशान घाटों सरकंडा श्मशान घाट और भारतीनगर शमशान घाट में दो विद्युत शवदाह गृह का निर्माण कराया जाएगा.. इसके लिए एसईसीएल द्वारा सीएसआर मद से स्वीकृति दे दी गई है.. एसईसीएल द्वारा दी गई स्वीकृति में इलेक्ट्रिक क्रिमेटोरियम सिस्टम के साथ प्रदूषण नियंत्रण सिस्टम अवशेष निष्कासन सिस्टम विद्युत यंत्रों जैसे ट्रांसफार्मर पोल आदि की व्यवस्था तथा इससे जुड़े सिविल कार्य एवं 5 वर्षों के लिए संचालन का अनुरक्षण का कार्य शामिल है.. लंबे समय से स्थानीय जनप्रतिनिधियों, विभिन्न संगठनों और रहवासियों द्वारा बिलासपुर शहर में विद्युत शवदाह गृह की लगातार मांग की जा रही थी.. इस संबंध में जिला प्रशासन के अनुरोध पर एसईसीएल प्रबंधन ने उक्त कार्य के लिए सीएसआर मत स्वीकृति प्रदान कर दी है.. एसईसीएल इस हेतु जिला प्रशासन को 149. 71 लाख रुपए की सहायता प्रदान करेगा.. एसईसीएल द्वारा शहर विकास के लिए लगातार सीएसआर मद से जिला प्रशासन को सहयोग किया जाता रहा है.. शहर में लंबे समय से उठ रही विद्युत शवदाह गृह की मांग को पूरा कर एक बार फिर एसईसीएल ने अपने दायित्वों को पूरा करने का काम किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here