Home छत्तीसगढ़ समाज और राष्ट्रहित में अहम भूमिका निभा रही एक नई पहल संस्था

समाज और राष्ट्रहित में अहम भूमिका निभा रही एक नई पहल संस्था

21
0

बिलासपुर । सामाजिक सरोकार हेतु नित नई पहल करने वाली संस्था सेवा एक नई पहल सेवा के साथ साथ पुनर्वास व सामाजिक विसंगतियों के खिलाफ भी निरंतर जागरूकता अभियान चलाती रहती है इसी तारतम्य में जिस एक नई विसंगति की ओर संस्था ने समाज का ध्यान आकर्षित किया है वह है निम्न आय वर्ग की काम काजी महिलाओ व सिलिम एरिया में गुजर बसर करने वाली महिलाओं का परिवार नियोजन  संस्था की संयोजिका रेखा आहूजा इन महिलाओ से निरंतर संपर्क में रह कर उनसे संवाद स्थापित करती है और फिर अपने विश्वास में लेकर उन्हे परिवार नियोजन हेतु प्रोत्साहित करती है इन महिलाओ की परेशानी कहे या फिर मजबूरी उनके शब्दो में अपना दर्द बयां करती है एक एनजीओ में कार्यरत सुनीता श्रीवास को आप्रेशन के पश्चात कुछ दिन विश्राम के चलते नौकरी से हाथ धोना पड़ा।

इसी प्रकार प्रतिदिन कमाकर अपने परिवार का भरण पोषण करने वाली महिलाएं शासकीय अस्पताल में होने वाली प्रक्रिया में समय लगने के कारण विमुख होने लगती है उन माताओं की इन परेशानियों का समाधान करने के लिए संस्था ने इमलीपारा स्थित निजी चिकित्सालय वेगस से संपर्क किया। चिकित्सालय की संचालिका डा तृप्ति सिंह व डा ब्रजेश पटेल जी के सहयोग से कम खर्च और कम समय में चंद्रमा यादव व उर्मिला यादव सहित रेलवे झोपड़ पट्टी के आस पास रहने वाली महिलाओं का इलाज व आप्रेशन किया गया अब सभी महिलाएं अपने आपको स्वस्थ व कुशल महसूस कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here