Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ के बस्तर में फिर मुठभेड़

छत्तीसगढ़ के बस्तर में फिर मुठभेड़

30
0

बस्तर । बीजापुर में पुलिस-नक्सली मुठभेड़ के 8 दिन बाद एक और मुठभेड़ की जानकारी मिल रही है। अभी तक मिली सूचना के मुताबिक पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में नक्सली वट्टी हूंगा मारा गया है। हूंगा कटेकल्याण एरिया कमेटी में बड़ी पोजिशन में था और उस पर 1 लाख रुपए का इनाम घोषित है। जवानों ने उसका शव बरामद कर लिया है।

घटनास्थल से बड़ी मात्रा में नक्सली साहित्य, रोजमर्रा की जरूरत का सामान, एक 8 एमएम पिस्तौल, देसी कट्टा, 2 किलो आईडी बम जब्त किए हैं। दंतेवाड़ा एसपी डाक्टर अभिषेक पल्लव ने इस मुठभेड़ और हूंगा के मारे जाने की पुष्टि की है। उनके मुताबिक अभी फायरिंग जारी है और नक्सली पीछे भागते हुए फायर कर रहे हैं। हमारे जवानों को कोई क्षति नहीं पहुंची है। आपरेशन जब पूरी तरह खत्म होगा तो पूरी जानकारी सामने आएगी। दंतेवाड़ा पुलिस को सूचना मिली थी कि कटेकल्याण के जंगलों में नक्सली मूवमेंट है। सूचना के बाद डिस्ट्रिक्ट रिजर्व ग्रुप के जवानों को सर्चिंग के लिए भेजा गया। डीआरजी को जंगल के भीतर जानकारी मिली कि कटेकल्याण एरिया कमेटी के माओवादी गादम और जंगमपाल इलाके में हैं। डीआरजी के जवान उस ओर बढ़े। जैसे ही ये लोग गादम के भीतरी हिस्से में पहुंचे। जंगल में छिपे नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवानों ने तुरंत पोजिशन लेकर हमला बोला। बताया जा रहा है कि नक्सलियों को यहां जवानों के पहुंचने की उम्मीद नहीं थी, लिहाजा वे थोड़ा लापरवाह थे। इसी का फायदा उठाते हुए जवानों ने भीषण गोलाबारी की और यहां मौजूद हार्डकोर नक्सली वट्टी हूंगा को मार गिराया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here