Home छत्तीसगढ़ नवरात्र के दौरान दंतेश्वरी मंदिर में भक्तों को नहीं दिया जायेगा प्रवेश

नवरात्र के दौरान दंतेश्वरी मंदिर में भक्तों को नहीं दिया जायेगा प्रवेश

19
0

जगदलपुर,। मांई दन्तेश्वरी मंदिर जगदलपुर में चैत्र नवरात्र के दौरान भक्तों को मंदिर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। जगदलपुर तहसीलदार एवं टेम्पल कमेटी के व्यवस्थापक ने बताया कि इस वर्ष नवरात्र पर्व 13 अप्रैल से 21 अप्रैल तक मनाया जायेगा। वर्तमान में कोविड-19 (नोवेल कोरोना वायरस) महामारी के द्वितीय चरण के विस्तार को देखते हुए कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी बस्तर द्वारा धारा 144 घोषित कर प्रतिबंधात्मक आदेश पारित किया गया है, सुरक्षा की दृष्टि से मांई दन्तेश्वरी मंदिर जगदलपुर में चैत्र नवरात्र के दौरान श्रद्वालुओं, आम नागरिकों के प्रवेश पर भी यह आदेश प्रभावशील रहेगा।

चैत्र नवरात्र के पर्व में ज्योति कलश की स्थापना, दीप प्रज्वलन व हवन कार्य का सम्पादन, मंदिर के पुजारी एवं सेवादारों के द्वारा किया जावेगा। मांई दन्तेश्वरी मंदिर जगदलपुर में ज्योति कलश जलाने हेतु ऑनलाईन सुविधा ूूूण्उंकंदजमेीूंतपरंहकंसचनतण्पद पद के माध्यम से उपलब्ध है। इसके साथ ही माई दन्तेश्वरी मंदिर जगदलपुर में ज्योति कलश जलाने हेतु रसीद कटवाने पृथक से काउंटर की व्यवस्था की गई है। कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए रसीद कटवाई जा सकेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here