Home खेल अफरीदी ने जताई नाराजगी, कहा अंतरराष्ट्रीय किक्रेट पर आईपीएल भारी

अफरीदी ने जताई नाराजगी, कहा अंतरराष्ट्रीय किक्रेट पर आईपीएल भारी

27
0

नई दिल्ली । पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने आईपीएल को लेकर सवाल उठाये हैं। अफरीदी ने साउथ अफ्रीकी क्रिकेट बोर्ड की आलोचना करते हुए आईपीएल पर भी निशाना साधा है। क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने दक्षिण और अफ्रीका पाकिस्तान के खिलाफ जारी 3 मैचों की वनडे सीरीज के बीच में ही अपने कई स्टार खिलाड़ियों को आईपीएल 2021 में खेलने के लिए रिलीज कर दिया। इस फैसले पर शाहिद अफरीदी ने सख्त नाराजगी जताई है। अफरीदी ने सोशल मीडिया के अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर ट्वीट किया, ” यह देखकर हैरान हूं कि साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने खिलाड़ियों को सीरीज के बीच में ही आईपीएल में खेलने को लेकर उन्हें जाने की इजाजत दी। इस बारे में फिर से सोचने की जरूरत है। देखकर दुख होता है कि इंटरनैशनल क्रिकेट पर टी20 लीग हावी हो रहा है।” दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच खेले गए तीसरे वनडे में मेजबान टीम की ओर से विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक और तेज गेंदबाज कगीसो रबाडा नहीं खेले थे। दोनों खिलाड़ी आईपीएल में हिस्सा लेने के लिए दूसरे वनडे के बाद भारत के लिए रवाना हो गए थे। इस मैच में पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 28 रनों से हराकर सीरीज 2-1 से जीत ली थी। दोनों टीमों के बीच 10 अप्रैल से 4 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here