चेन्नई । भारतीय कप्तान विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (आरसीबी) ने इस बार सभी को हैरान करते हुए ऑस्ट्रेलियाई हरफनमौला ग्लेन मैक्सवेल को महंगी कीमत में अपने साथ जोड़ा है। पिछले सत्र में मैक्सवेल का प्रदर्शन उम्मीदों के अनुरूप नहीं रहा था। मगर अब मैक्सवेल अपनी काबिलियत और खुद पर जताए भरोसे को साबित करना चाहते हैं। मैक्सवेल ने पिछले सत्र में किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से 13 मैचों में सिर्फ 106 रन बनाए थे। इस बार आरसीबी ने उन्हें 14.25 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा है। आइपीएल के 14वें संस्करण के पहले मुकाबले की तैयारियों के बीच चर्चा करते हुए मैक्सवेल ने कहा कि हमारी पूरी टीम का माहौल बहुत अच्छा है। कुछ दिनों पहले ही मैं टीम से जुड़ा हूं और यहां घर जैसा माहौल है। ऐसा लगता है जैसे मैं बहुत सालों से टीम का हिस्सा हूं। सभी खिलाड़ी बहुत ही सहयोगी हैं। कोचिंग स्टाफ भी मददगार है। अच्छा लगता है जब आप माहौल में असहज नहीं होते और घुलमिल जाते हैं। नए सत्र के बारे में उन्होंने कहा- मैं अपनी ऊर्जा टीम में भी साझा करूंगा। मैं जिस भी टीम से खेलता हूं, वहां मेरी यही कोशिश होती है। मैं भले ही अभ्यास करूं या मैच खेलूं, मैं हमेशा पूरे जोश और आनंद के साथ खेलता हूं। साथ ही विराट कोहली और एबी डिविलियर्स जैसे सहयोगियों से सीखने का प्रयास करता हूं। यह अनुभव मेरे काफी काम आएगा।