चेन्नई । मुंबई इंडियन्स के सलामी बल्लेबाज क्रिस लिन के अनुसार छठे गेंदबाज का विकल्प नहीं होने से उनकी टीम को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के उद्घाटन मैच में हार का सामना करना पड़ा था। इस संघर्षपूर्ण मुकाबले में आरसीबी ने अंतिम गेंद पर 160 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया।
मुंबई की ओर से शानदार बल्लेबाज करते हुए 35 गेंदों पर 49 रन बनाने वाले लिन ने मैच के बाद कहा, ‘हमें छठे गेंदबाज की कमी खली।’ जब उनसे पूछा गया कि ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या को क्यों गेंदबाजी नहीं दी गयी तो लिन ने कहा कि हार्दिक के कंधे में दर्द था, इसलिए उनसे केवल बल्लेबाज करायी गयी।
लिन ने कहा, ‘ यह सही है कि जब वह गेंदबाजी करता है तो हमारी टीम में अलग तरह का संतुलन पैदा होता है पर मुझे लगता है कि उसे फिट बनाये रखने गेंदबाजी नहीं दी गयी। ‘ लिन ने कहा कि कप्तान रोहित शर्मा के रन आउट होने के बाद वह थोड़ा घबरा गये थे। उन्होंने कहा, ‘यह खेल का हिस्सा है। हां मैं थोड़ा नर्वस था।’