चेन्नई । कप्तान विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) ने आईपीएल के इस 14 वें सत्र में जीत के साथ शुरुआत करते हुए पहले ही मैच में मुम्बई इंडियंस को दो विकेट से हराया है। इस मैच में अंतिम गेंद पर आरसीबी को जीत मिली। मुम्बई इंडियंस ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी को जीत के लिए 160 रनों का लक्ष्य दिया। जिसे उसने 20वें ओवर की अंतिम गेंद पर आठ विकेट खोकर हासिल कर लिया। आरसीबी की ओर से ए बी डिविलियर्स ने सबसे ज्यादा 48 रन बनाये। उनके अलावा ग्लैम मैक्सवेल ने 39 और कप्तान कोहली ने 33 रन बनाये।
आरसीबी को पहली बार आईपीएल के अपने पहले ही मैच में जीत मिली है। आरसीबी की ओर से हर्षन पटेल ने सबसे ज्यादा पांच विकेट लिए।
आसीबी की ओर लक्ष्य का पीछा करते हुए कोहली ने वॉशिंगटन सुंदर (10) के साथ पारी की शुरुआत की। दोनों ने पहले विकेट के लिए 36 रन बनाये। 46 रन पर बेंगलोर ने रजत पाटीदार (8) का भी विकेट भी खो दिया पर इसके बाद विराट और मैक्सवेल ने स्कोर 100 तक पहुंचा दिया। टीम का स्कोर जब 98 रन पर पहुंचा तभी कोहली आउट हो गये। इसके बाद पांच रन और बने थे कि मैक्सवेल भी पेवेलियन लौट गये। मैक्सवेल ने 28 गेंदों पर तीन चौके और दो छक्के लगाए। आरबीसी ने इसके बाद एक के बाद एक विकेट खो दिये जिससे मुम्बई हावी हो गयी। अंतिम तीन ओवर में आरसीबी को 38 रनों की जरूरत थी। डिविलियर्स टीम को जीत के एकदम करीब ले गए। अंतिम क्षणों में डिविलियर्स के पेवलियन लौटने से आरसीबी संकट में आ गयी पर हर्षल पटेल ने नाबाद 4 बनाकर अपनी टीम को जीत दिलाई। वहीं दूसरी ओर मुम्बई की ओर से मार्को जेनसन और जसप्रीत बुमराह ने दो-दो विकेट लिए। इससे पहले मुम्बई की टीम 20 ओवरों में 9 विकेट गंवाकर 159 रन बनाये। सूर्यकुमार यादव ने सबसे ज्यादा 31 रन बनाये, रोहित शर्मा 19 रन ही बना पाये।