मुम्बई । टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज एबी डिविलियर्स की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का लोगो लगता उनके लिए ही बना है। डिविलियर्स के लिए ही डिजाइन किया गया है। सहवाग ने ये बात डिविलियर्स की मुंबई इंडियंस के खिलाफ 27 गेंदों पर 48 रन की आतिशी पारी को देखकर कही। अपनी इस पार में इस स्टार बल्लेबाज ने 4 चौके और 2 छक्के लगाये। इसी पारी की बदौलत आरसीबी आईपीएल का पहला मैच दो विकेट से जीतने में सफल रही।
सहवाग ने आईपीएल का लोगो शेयर करते हुए ट्विटर हैंडल पर लिखा, विल पावर या डिविलियर्स पावर। सारी शक्तियों को हरा देता है। कोई हैरानी नहीं कि डिविलियर्स के बाद आईपीएल लोगो को फिर से डिज़ाइन किया गया है। चैम्पियन नॉक। इसी के साथ ही सहवाग ने पूर्व सलामी बल्लेबाज हर्षल पटेल का भी जिक्र करते हुए उसकी तारीफ की। उन्होंने कहा, पटेल के राज में आरसीबी की गेंदबाजी देखकर मजा आया। हर्षल ने शानदार गेंदबाजी करते हुए पांच विकेट लिए।