बिलासपुर । प्रार्थी अमित कुमार अग्रवाल पिता मुरली जायसवाल उम्र 24 वर्ष पता-दादूराम ट्रेडर्स उसलापुर थाना सकरी जिला बिलासपुर ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 04.01.2021 को धरम साहू द्वारा प्रार्थी के दुकान में आया प्रार्थी के दुकान से 700 बोरी जंगरोधक सीमेंट को ले गया तथा रकम को मांगने पर टालमटोल कर पैसा नही दे रहा है। प्रार्थी के लिखित आवेदन पत्र पर थाना सकरी में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। मामले की गंभीरता देखते हुए पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल द्वारा अपराध गंभीर प्रकृति की होने से आरोपियों की गिरफतारी हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश देने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमति स्नेहिल साहू के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सकरी, सागर पाठक द्वारा प्रकरण के आरोपी धर्मेन्द्र उर्फ धरम साहू पिता बाबूराम साहू उम्र 40 वर्ष पता- पथर्रा चौकी-चिल्फी थाना-लोरमी जिला-मुंगेली से दिनांक पकडकर मेमोरंडम कथन लिया गया आरोपी के मेमोरंडम कथन के आधार पर आरोपी से बिकी किये गये सीमेंट की विकी रकम 15000 रू जप्त किया गया शेष राशि खर्च करना बताया । आरोपी के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने से आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय वास्ते न्याय हेतु पेश किया गया है। प्रकरण में थाना प्रभारी सकरी सागर पाठक,सउनि उमेश उपाध्याय,प्रधान आरक्षक छोटेलाल जलतारे, आरक्षक सतीष यादव,विरेन्द्र साहू एवं उदय पाटले एवं विवेक चंदेल की विशेष भूमिका रही।